रीवा जिले में नईगढ़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है। परियोजना को बाणसागर बांध से बहुती नहर के माध्यम से पानी दिया जाना है। इसका काम दो भाग में जेवी मेंटेना हाउस, हैदराबाद और मेसर्स सदभाव इंजीनियरिंग लिमिटेड, अहमदाबाद को दिया गया था। मार्च 2018 में ठेकेदार ने काम बंद कर दिया और उसे कार्य प्रारंभ करने के लिए बार-बार लिखे जाने के बाद भी वह नहीं आया। इसे देखते हुए ठेका निरस्त कर दिया गया। बहुती नहर के बचे काम के लिए फिर से निविदा आमंत्रित भी कर ली गई, पर इसे खोला तक नहीं गया है।
विधानसभा में सोमवार को यह मुद्दा भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह की अनुपस्थिति में यशपाल सिंह सिसौदिया ने उठाया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से नहर का काम जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के लिए कहा।
सिसौदिया ने कहा कि नहर का काम पूर्ण नहीं होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रासिंग के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मैं लाया हूं। 67 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल संसाधन मंत्री ने बताया कि बाणसागर यूनिट दो नहर कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति अभी प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए निविदा नहीं खोली गई है। नईगढ़ी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का काम चल रहा है। बहुती नहर का काम भी अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।
आगामी शिक्षण सत्र में बच्चों को देंगे साइकिलें
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिना कांवरे के ध्यानाकर्षण के जवाब में बताया कि वर्ष 2022-23 में पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वर्ष 2020-21 और 2021-22 में योजना स्थगित रखी गई थी, इसलिए इस अवधि के छात्रों को साइकिल वितरण का विचार नहीं है। वर्ष 2019-20 में जो 66 हजार साइकिलें अधिक खरीद ली गई थीं, उन्हें समायोजित किया जाएगा।










































