वारासिवनी त्रिस्तरीय ग्रामीण निकाय चुनाव के लिये नाम वापसी के बाद प्रतीक चिह्नों का आबंटन सभी पदों के लिये हो गया है। प्रथम चरण में होने वाले इस चुनाव के लिये व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर ली गई है।
दिन भर तहसील कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी राजेन्द्र टेकाम के समक्ष जनपद सदस्य उमीदवारों के नाम वापसी तत्पश्चात प्रतीक चिह्नों का आबंटन चलता रहा। जनपद पंचायत के १६ क्षेत्रों के लिये चुनाव में अब ४९ उम्मीदवार मैदान में हैं।
तहसील कार्यालय के सामुदायिक सभा कक्ष में बने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी प्रक्रिया में जनपद सदस्य की उम्मीदवारी कर रहे 56 उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्वाचन से वापस ले लिया। जिनमें देखने में आया कि यह जो निर्वाचन से नाम वापस लेने पहुचे वह मान मन्नोव्वल के बाद मनाए गए नेताओं के द्वारा पार्टी और व्यक्तिगत निर्णय के बाद अपना फॉर्म निर्वाचन से उठाया गया।
जिसके बाद 49 उम्मीदवार बचे जिनके मध्य 16 जनपद क्षेत्रों के लिए चुनाव होगा इस दौरान दिनभर नेताओं की भीड़ तहसील परिसर में लगी रही।










































