चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

0

नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी हेमेंद्र बिसेन के घर में बीते दिनों अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात की गई थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सुमित वानखेडे और सचिन चौहान दोनों निवासी बालाघाट के द्वारा 9 अक्टूबर की रात्रि में चोरी की वारदात की गई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 निवासी सुभाष पटले के मकान में किरनापुर निवासी हेमेंद्र बिसेन अपने परिवार के साथ किराये से रहता है। जो पूरे परिवार के साथ 9 अक्टूबर को नगर के वीरांगना रानी अवंतीबाई स्टेडियम में आयोजित ग्रैंड बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम देखने के लिए घर में ताला लगा कर आया हुआ था। कार्यक्रम देखने के बाद वह जब वापस गया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जिस पर उसने मामले की सूचना तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी जिन्होंने सरगर्मी से पतासाजी कर दो युवक वार्ड नंबर 10 रजा नगर बालाघाट निवासी सुमित पिता दिलीप वानखेडे सचिन पिता अशोक चौहान को अपनी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने चोरी की वारदात करना कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के पास से चोरी किया गया सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य चीजों को बरामद किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पूर्व में दर्ज भादवि की धारा 457 380 चोरी के अपराध मैं गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here