लालबर्रा नगर मुख्यालय से लगभग १२ किमी दूर ग्राम पंचायत कामथी में सरपंच पद के हारे हुए प्रत्याशी शेरसिंह देशमुख व उसके पिता हरलाल देशमुख के द्वारा ९ जुलाई की सुबह रानी दुर्गावती चौक में पूर्व उपसरपंच दयानंद बिसेन के साथ मारपीट कर दी गई एवं भाई के साथ मारपीट होता देख बीच बचाव करने पहुंचे दयानंद बिसेन के भाई के साथ भी उनके द्वारा मारपीट की गई जिससे ग्रामीणजन आक्रोशित हो गये।
इस दौरान हारे हुए प्रत्याशी शेरसिंह देशमुख व हरलाल देशमुख पर ग्रामीणजन हावी होते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसकी जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ दोपहर २ बजे कामथी पहुंचकर ग्राम में हो रहे विरोध प्रदर्शन को शांत करवाने का प्रयास किया गया परन्तु ग्रामीणजनों का आक्रोश शांत नही हो रहा था।
साथ ही विरोध बढ़ते ही जा रहा था जिसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिरित पुलिस बल बुलवाकर भीड़ को अलग किया गया एवं शेरसिंह देशमुख व हरलाल देशमुख को पुलिस हिरासत में लेकर आ रही थी इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस वाहन में पथराव कर दिया गया जिससे वाहन का कांच टूट गया एवं एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
चुनाव में मतदान नही करने से हार जाने से नाराज व्यक्ति के द्वारा पूर्व उपसरपंच से की गई मारपीट की घटना से ग्राम कामथी में दिनभर गहमागहमी का माहौल बना रहा और ग्रामीणों का आक्रोश को बढ़ते देखकर प्रशासन के द्वारा धारा १४४ का प्रयोग कर मामला को शांत करवाया गया एवं मारपीट करने वाले शेरसिंह व उसके पिता को थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही की गई।
अगर समय पर पुलिस घटना स्थल नही पहुंचती तो मारपीट की घटना और बढ़ सकती थी परन्तु ग्रामीणजनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने एवं मामले को शांत करवाने के लिए पुलिस बल बुलाया गया जिससे पूरा कामथी ग्राम पुलिस में तब्दील हो गया। मामला शांत होने के बाद ग्रामीणजनों ने ग्राम में ४ पुलिस कर्मी की डयूटी लगाने की मांग की ताकि रात्रि के समय किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके।
थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि ८ जुलाई को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें शेरसिंह देशमुख भी प्रत्याशी था जो हार चुका है, ९ जुलाई को चुनाव हार जाने के चलते ग्राम के पूर्व उपसरपंच दयानंद बिसेन से विवाद हो जाने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया एवं मारपीट करने वाले शेरसिंह देशमुख, हरलाल देशमुख के साथ विवाद करने लगे थे जिसकी जानकारी लगने के साथ पुलिस बल के साथ कामथी पहुंचकर मामले को शांत करवा दिया गया है एवं दोनों पक्षों के आवदेन के अनुसार जांच जारी है।