छिंदवाड़ाः गांजे की हो रही थी तस्करी, ट्रक की तलाशी ली तो मिले 23 लाख रुपये के चोरी के जेवरात

0

छिंदवाड़ा। पांढुर्ना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही चोरी के जेवरात पकड़ने में सफलता पाई है। पांढुर्ना पुलिस ने सोमवार को नेशनल हाइवे पर ग्राम सिवनी के पास एक ट्रक से आठ किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया था। ट्रक की जब सूक्ष्मता से तलाशी ली गई तो पुलिस को चोरी के जेवरात मिले थे। तकरीबन 8 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 23 लाख रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सिवनी के समीप एक ट्रक में तीन संदिग्ध लोग हैं जिनके पास अवैध सामग्री होने का संदेह है। सूचना पर पांढुर्ना थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ट्रक रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों को ट्रक में 8 किलो 850 ग्राम गांजा मिला। इस गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा। जिसमें गजराज सिंह उर्फ लालसिंह पिता किशोर सिंह निवासी ग्राम चापड़ा देवास, जगदीश पिता ऐचु उर्फ बेचु भील तथा श्याम उर्फ शिवम पिता ईमला भील निवासी देवधा धार को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपितों पर गांजा तस्करी के आरोप पर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस कर्मियों को चोरी के जेवरात भी मिले। तकरीबरन आठ किलो चांदी की कीमत 23 लाख रुपये है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर चोरी का मामला भी दर्ज किया है।छत्तीसगढ़ के आलवाल में सर्राफा व्यापारी के यहां चोरीः तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 8 किलो 200 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए थे। यह जेवर आरोपितों ने जगदलपुर के आलवाल नामक गांव की एक सर्राफा दुकान से 10-11 जनवरी की रात चोरी किए थे। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में चोरी की वारदात करना स्वीकारा है। पांढुर्ना पुलिस की इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here