शहर के जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में की गई एनसीसी भर्ती प्रक्रिया इन दिनों सवालों के घेरे में है जहां एनसीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं ने इस भर्ती पर सवाल उठाते हुए बिना सर्टिफिकेट वालों की एनसीसी में भर्ती किए जाने की बात कही है।
तो वही एनएसयूआई द्वारा एनसीसी भर्ती में भृष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए इस भर्ती को तुरंत रदद करने की मांग की गई है। जिन्होंने मांग पूरी ना होने पर कालेज में तालाबंदी किए जाने की चेतावनी दी है। उधर भर्ती प्रकिया में शामिल मेजर आरएम झारिया ने विघार्थियों के आरोपो को झूठा व बेबुनियाद बताते हुए नियम के अनुसार भर्ती प्रकिया करने की बात कही है। मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज एनसीसी ऑफिसर मेजर आरएम झारिया ने विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा व बेबुनियाद बताते हुए नियम के अनुसार एनसीसी की भर्ती किए जाने की बात कही है जिन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह भर्ती कमांडिंग आफिसर कर्नल एम रविचंद्रन द्वारा इंटरव्यू के आधार पर की गई है। कर्नल ने जो लिस्ट दी थी उसी के आधार पर ही चयनित बच्चों से फॉर्म भरे जा रहे हैं।










































