बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जबलपुर संभाग के रानीताल में 13 जून को राज्य स्तरीय इंटर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गुरुवार की शाम बालाघाट जिले से 16 कबड्डी खिलाड़ियों का एक दल जबलपुर के लिए रवाना हुआ।जिसमें बालक वर्ग में 11 तो वही बालिका वर्ग में 5 खिलाड़ियों का शमावेश है।बताया गया कि ये खिलाड़ी शुक्रवार को जबलपुर के रानीताल में आयोजित इस एक दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने, जहा सम्भाग से आने वाली विभिन्न टीमो के बीच आपसी प्रतियोगिता कराकर, उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।जहा जबलपुर सम्भाग के नाम से एक टीम का गठन कर आगामी समय मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भेजा जाएगा।जिसमे चयन के लिए खिलाड़ियों को बालाघाट से जबलपुर के लिए रवाना किया गया।
लगभग 50 खिलाड़ियों में से 16 का किया गया चयन
बताया गया की खिलाड़ियों के चयन के लिए गुरुवार की दोपहर नगर के मुलना स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जिले भर से करीब 50 बालक बालिका खिलाड़ी शामिल हुए।जहा जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार की प्रमुख उपस्थिति में खिलाड़ियों को अलग अलग समूहों में बांटकर उनके बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई।जहां जिनके खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 11 बालक व 5 बालिकाओं के चयन कर बालाघाट टीम की घोषणा की गई।जिन्हें देर शाम जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने बालाघाट से रवाना किया गया
खिलाड़ियों में इनका शमावेश
गुरुवार के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बालाघाट कबड्डी टीम का चयन किया गया।इसमें बालक वर्ग में अंकित उइके , महेन्द्र उईके, दिशांत अंगूरे, मिलेन्द्र कुमार, अभिशेक माजे, राज मरकाम, अभिषेक मरकाम, मोहित कुमार बाड़े, सिद्धार्थ खण्डाते, गौरव कुम्भरे, और सितु धुर्वे का शमावेश है। तो वही बालिका वर्ग में सन्तोषी धुर्वे, देविका उइके, मिताली भलावी, प्रिंशी पंचतिलक और प्रियंका लिल्हारे का चयन कर जबलपुर प्रतियोगिता के लिए कोच के साथ रवाना किया गया है।
पूर्व बैठक में एक दिवसीय प्रतियोगिता कराने के लिया था निर्णय-यादव
आयोजित प्रतियोगिता को लेकर संभागीय प्रभारी शानू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जबलपुर जिला कॉरपोरेशन, अकैडमी बालाघाट, मंडला ,डिंडोरी ,सिवनी जिला, व सिवनी अकादमी की टीम में भाग लेंगी जिसमें से जबलपुर जोन की दो टीमों का चयन करके आगामी राज्य स्तरीय इंटर जोन कबड्डी प्रतियोगिता में यह टीम जबलपुर की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता में 1/1/ 2008, 2009 और 2010 की कबड्डी बालक बालिका खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।विगत दिनों संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह पप्पू, मनजीत सामल, जबलपुर कॉरपोरेशन, से अमित साहू ,अजय पटेल, जबलपुर जिला से चंदा सोनी, पुष्पा रघुवंशी, जबलपुर अकैडमी से मनीष रजक जॉब, जबलपुर से रघु ठाकुर सिवनी जिला से , रमेश दीक्षित बालाघाट से संगीता सिवनी अकादमी से चेतराम अहिरवार डिंडोरी से उपस्थित थे। सभी ने सर्वसम्मति से उक्त टूर्नामेंट को एक दिन में करने का निर्णय लिया है।










































