जल्द ही बनने वाला है राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आनंद’ का रिमेक

0

साल 1971 में आई बेहतरीन फिल्म ‘आनंद’ दर्शकों के दिलों में बस गई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के अभिनय को आज भी लोग भुला नहीं पाए है। और अब राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि ‘आनंद’ फिल्म के रीमेक की तैयारी जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने खुद सोशल मीडिया पर ‘आनंद’ के रीमेक की जानकारी साझा की है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ‘आनंद’ रीमेक की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की जगह किन कलाकारों को लिया जाएगा। इन सब पर कोई भी फाइनल डिसीजन अभी नहीं आया है। आनंद समीर राज सिप्पी और विक्रम खाखर निर्मित फिल्म है।

आज भी है ‘आनंद’ का क्रेज

आनंद फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में राजेश खन्ना ने एक कैंसर मरीज का किरदार निभाया है, जो कई मुश्किलें होने के बावजूद हंस कर अपनी जिंदगी गुजारने में भरोसा रखता है। वहीं अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्म में एक डॉक्टर के किरदार में दिखे थे। आनंद एक ऐसे इंसान की कहानी को दर्शाता है जो मौत के सामने होने के बाद भी जिंदगी बड़ी ही खूबसूरती से जीने में विश्वास रखता है। ‘आनंद’ में राजेश खन्ना की एक्टिंग और फिल्म के डायलॉग को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म के शानदार डायलॉग गुलजार ने लिखे थे जो आज भी हिट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here