Twitter यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। यदि आप बड़ा ट्वीट पोस्ट करने की इच्छा रखते हैं और सीमित स्पेस के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अब घबराइये नहीं, कंपनी अब जल्द ही नियम बदलने जा रही है। ताजा खबर यह है कि अब यूजर्स 10 हजार कैरेक्टर्स तक का ट्वीट पोस्ट कर सकेंगे। अभी तक ट्विटर यूजर्स 240 अक्षर में ही ट्वीट कर पा रहे हैं लेकिन जल्द ही उन्हें 10 हजार अक्षर में लिखने की आजादी मिलने वाली है। खुद एलन मस्क ने एक ट्वीट के उत्तर में यह जानकारी दी है। एलन मस्क ने यह नहीं बताया है कि 10 हजार अक्षर में ट्वीट करने का फीचर पेड यानी ट्विटर ब्लू का हिस्सा होगा या नहीं। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि प्लेटफार्म जल्द ही ट्वीट्स को 10,000 अक्षरों तक बढ़ा देगी। मस्क ने जवाब दिया कि हम जल्द ही ट्वीट्स को 10 हजार तक बढ़ा रहे हैं। अमेरिका में ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स 4,000 अक्षर में ट्वीट कर सकते हैं।
ट्विटर के 16 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका
ट्विटर के 16 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब ट्वीट करने की सीमा को बढ़ाया जा रहा है। 2017 में ट्विटर ने 140 अक्षर की सीमा को 280 अक्षर तक बढ़ाया था। वहीं ट्विटर से कर्मचारियों को बर्खास्तगी करना जारी है। ऐसे में प्लेटफार्म अपने उपयोगकर्ताओं को गलत सूचना और यहां तक कि बाल यौन शोषण से बचाने की स्थिति में नहीं है। ट्विटर के पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर छंटनी के कारण ट्विटर उपयोगकर्ताओं को उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाए गए उपकरणों का ठीक से देखरेख नहीं हो पा रहा है।












































