जहरीली वस्तु के सेवन से जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई ।मृतक युवक विशाल पिता जीवनलाल पटले 22 वर्ष ग्राम करहु थाना मलाजखंड निवासी है। जिसकी लाश जिला अस्पताल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। 31 दिसंबर को विशाल गांव में घूमने के लिए निकला था। रात्रि 8:30 बजे विशाल घर आया और खाना खाने के बाद उल्टी करने लगा था। जिसे उसके परिवार वालों ने मलाजखंड अस्पताल ले जाकर भर्ती किए थे। जहां उपचार के दौरान ठीक नहीं होने पर विशाल पटले को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिला अस्पताल रात्रि में विशाल पटले की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक युवक विशाल की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना मलाजखंड भिजवा दि है।