जानिए कौन हैं कुमकुम भाग्य के एक्टर अर्जित तनेजा, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को कर रहे हैं डेट

0

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य के एक्टर अर्जित तनेजा के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। अर्जित तनेजा ने मृणाल ठाकुर के लिए सोशल मीडिया पर बर्थडे नोट लिखा था। इसके रिप्लाई देते हुए मृणाल ने लिखा- लव यू।

अर्जित तनेजा और मृणाल ठाकुर की पहली मुलाकात टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की शूटिंग के दौरान हुई थी। शो में अर्जित और मृणाल ठाकुर लीड एक्टर्स थे। इस दौरान दोनों की केमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। अर्जित तनेजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी शो वी द सीरियल से की थी। इस सीरियल में उन्होंने करण कुंद्रा के बेस्ट फ्रेंड का किरदार निभाया था। 

Former Kumkum Bhagya actor Arjit Taneja tests positive for COVID-19;  cautions everyone, says 'Don't let your guard down' - Times of India

कलीरें में किया काम
अर्जित तनेजा ने साल 2014 में टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में पूरब खन्ना का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह सीरियल प्यार को हो जाने दो में बिलाल खान के रोल  में नजर आए थे। अर्जित ने जी टीवी के शो कलीरें में काम किया था। मई 2018 में वह सना सईद, अदा खान और करण जोटवानी के साथ सीरियल जजबात में शामिल हुए थे। इसके अलावा उन्होंने  बहू बेगम शो भोपाल के नवाब का किरदार निभाया था।    

Kumkum Bhagya: Kumkum Bhagya actor Arjit Taneja is missing Mumbai - Times  of India

इंडोनेशिया शो में थे हिस्सा
अर्जित रिएलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला और बॉक्स ऑफिस क्रिकेट लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली से की है। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए किया है। साल 2010 में उन्होंने  मॉडलिंग एजेंसी ज्वाइन की थी।

Arjit Taneja Age, Girlfriend, Family, Biography & More » StarsUnfolded

मृणाल ठाकुर और अर्जित तनेजा साल 2017 में इंडोनेशियाई शो नादिन का हिस्सा बने थे। हालांकि, लिंक अप की खबरों को दोनों ने ही खारिज किया था। अर्जित ने कहा- ‘हम दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here