5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। देश की कंपनियों ने 1.5 लाख करोड़ रुपए की बोली लगाई है। नीलामी के लिए रखे गए 5जी स्पेक्ट्रम का 71 फीसदी हिस्सा बेचा जा चुका है। नीलामी में रिलायंस जियो की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही। जियो ने 22 सर्कल के लिए 5जी स्पेक्ट्रम खरीदा है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार अक्टूबर में 5जी सेवा की शुरूआत की उम्मीद कर रही है। रिलायंस की सेवा अगले साल जनवरी तक देश के 9 शहरों में पहुंच सकती है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि हम 5जी की लॉन्चिंग के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि सबसे पहले जियो अपने ग्राहकों को 5जी का तोहफा दे सकता है। जियो की 5जी सेवा 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। दूरसंचार विशेषज्ञ का कहना है कि ग्राहकों के लिए 5जी सेवा की कीमत 4जी के बराबर नहीं होगी क्योंकि यूजर अल्ट्रा फास्ट सर्विस का चुनाव कर सकते हैं। कंपनियां नेटवर्क में किए गए अपने निवेश पर मुनाफा कमाने के लिए 5जी के लिए ज्यादा चार्ज लेंगी।