जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कितनी ही अच्छी सेवा दी जाए लेकिन लोग संतुष्ट नजर नहीं आते। दर्द से परेशान एक मरीज ने गुरुवार को प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज कराने की मंशा से स्वयं अपनी मर्जी से जिला अस्पताल से छुट्टी ले ली।
और यह भी कहते नजर आये की जिला अस्पताल में सही उपचार नहीं हुआ है इसलिए वे दूसरा इलाज कराना चाहते हैं। वहीं जिला अस्पताल ने पदस्थ स्टाफ का कहना है कि मरीज का जो इलाज किया जा सकता है वह किया गया, मरीज ने अपनी इच्छा से छुट्टी लिया है।
आपको बताये की लामता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टिकरिया निवासी चैनसिंह पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया था। वे कटाई कार्य करने के लिए 10 फरवरी को जंगल गए हुए थे। वन विभाग द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया लेकिन उसके बाद कोई मदद नहीं की गई ऐसे में उनके सामने बेहतर इलाज के लिए समस्या भी खड़ी हो गई है।