जिला पंचायत में आयोजित की गई बैठक,घर-घर तक जल पहुंचाने वाली जल जीवन मिशन योजना का मुद्दा गुंजा !

0

जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रशासकीय समिति की बैठक हुई जो जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराये जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का मुद्दा जिला पंचायत के सदन में जमकर गुंजा।

बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों ने जमकर जल जीवन मिशन के कार्यों की खामियां गिनाते हुए कहा कि एक ही ठेकेदार को कई जगहों के काम है जिसके कारण ठेकेदार द्वारा अधूरे कार्य किए गए हैं। कार्य को पूर्ण न करते हुए दूसरे जगह का काम चालू कर दिया जाता है आधा अधूरा काम किए जाने की जानकारी कई गांव से सामने आई है। नई योजना का काम प्रारंभ करने के कारण पुरानी नल जल योजना के तहत जो पानी मिल रहा था वह भी लोगों को मिलना बंद है जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान मौजूद अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी पर सदस्यों द्वारा सवालों की बौछार कर दी गई।

बैठक के संबंध में चर्चा करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ने बताया कि काफी लंबे समय के बाद जिला पंचायत सामान्य प्रशासकीय समिति की बैठक हो रही है जिसमें समस्त विभागों के कार्यों क समीक्षा की जा रही है। इस बैठक के जरिए यह पता चलता है कि धरातल पर काम अच्छा हो रहा है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here