प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को जानबूझकर अपात्र करने,और राजनीति से जुड़े अपात्र व्यक्ति को पात्र बताकर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने का एक मामला सामने आया है. जहां जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम झालीवाड़ा से आए कुछ ग्रामीणों ने, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक पदाधिकारी व जिला पंचायत सदस्य पति मनोज पिता अनूप चंद टेंभरे को प्रधानमंत्री आवास योजना का अवैध रूप से लाभ दिए जाने का आरोप लगाया है. जहां इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने और प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों का चयन किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत में एक ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पति मनोज टेम्भरे का पक्का मकान है, उनके घर टू व्हीलर, फोर व्हीलर और जेसीबी मशीन है.जिनके राजनीतिक दबाव में आकर उन्हें रोजगार सहायक और अन्य अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है.जबकि गांव में कई हितग्राही ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए मकान तक नहीं है, उन पात्र हितग्राहियों को इस योजना में अपात्र कर दिया गया है.जिन्होंने इस पुरे मामले की जांच कराकर, दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है.