जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खलौंडी में झाड़-फूंक करने वाले खरेलाल लिल्हारे उर्फ दाढ़ी बाबा ने जेवरात से प्रेतबाधा का शुद्धिकरण करने का झांसा देकर 1 लाख 5 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया।
यह घटना 10 अगस्त 2019 की है इस धोखाधड़ी का शिकार हुए धरमसिह टेकाम खलोंडी निवासी दाढ़ी बाबा को पिछले 2 साल से खोज रहे थे। किंतु दाढ़ी बाबा के नहीं मिलने पर उसने हाल ही में परसवाड़ा थाने में रिपोर्ट की परसवाडा पुलिस ने किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सारद सिवनी निवासी पाखंडी खरेलाल लिल्हारे उर्फ दाड़ी बाबा के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खलोंडी निवासी धरमसिह टेकाम की माँ रासू बाई और सनिया बाई की तबीयत खराब रहती थी ।खरेलाल लिल्हारे उर्फ दाढ़ी बाबा झाड़फूक का काम करता है ।
10 अगस्त 2019 को दाढ़ी बाबा ग्राम खलोंडी आया था। धरमसिंह ने दाढ़ी बाबा को अपनी मां रासुबाई और सनिया बाई की तबीयत खराब होने के संबंध में बताया था। तब दाढ़ी बाबा ने उसे कहा कि झाड़-फूंक और हवन पूजन करना पड़ेगा तब उसी दिन शाम को दाड़ी बाबा ने धरमसिंह के घर में बैठकर हवन पूजन किया और धरम सिह से प्रेत बाधा शुद्धिकरण के नाम पर दाढ़ी बाबा ने एक-दो दिन में जेवरात शुद्धीकरण करके घर लाकर वापस देने की बात कही।
दाढ़ी बाबा के नही मिलने पर में धरमसिह टेकाम ने परसवाड़ा थाने में रिपोर्ट की थी। जहां पर इस पाखंडी खरेलाल लिल्हारे उर्फ दाढ़ी बाबा निवासी ग्राम सारद सिवनी कला थाना किरनापुर निवासी के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।