इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सिर्फ 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की खबर ली गई। खास तौर से पूर्व कप्तान जो रूट ने तो अपनी तूफानी पारी से सनसनी मचा दी।
वहीं सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों 29 शतक लगाने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। 29 शतक के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।
इंग्लैंड ने पहले दिन पारी को किया घोषित
एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 398 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया। इंग्लैंड के लिए जो रूट के शतक के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 78 रनों की पारी खेली। बेयरस्टो लंबे समय बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सबसे सफल नाथन लायन रहे। नाथन लायन ने 29 ओवर की गेंदबाजी में 149 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। नाथन लायन के अलावा जोश हेजलवुड के खाते में दो विकेट आया जबकि स्कॉट ब्लंड और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट लिए।










































