टिकैत का आरोप- भाजपा ने बेईमानी से जीता गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव

0

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर गोला गोकर्णना‎थ उपचुनाव बेइमानी से जीतने का आरोप लगाया है। राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार का अगला निशाना प्रेस और मीडिया की आजादी है। जब तक मीडिया अपनी जान बचा सकती है बचा ले। उन्होंने कहा है कि जब-जब भी चुनावों में बेईमानी की जाएगी तो नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। टिकैत ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश में सरकार है। इन्हीं का चुनाव आयोग है, इन्हीं की कोर्ट-कचहरी है और इन्हीं के अधिकारी भी हैं। इसलिए भाजपा लगातार चुनाव में जीत हासिल कर रही है। टिकैत ने आरोप लगाया कि पूरी प्रदेश सरकार बेईमानी से बनी है और उपचुनाव में भी बेईमानी से भाजपा ने जीत हासिल की है। हालांकि टिकैत ने कहा है कि 2024 में भी केंद्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी लेकिन वह भी बेईमानी से ही बनेगी। जनता भाजपा को वोट नहीं देगी। लेकिन केंद्र में अगली सरकार भी बेईमानी से ही बनेगी। वहीं यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा है कि निकाय चुनाव में गांव के लोग लाठी लेकर तैयार रहेंगे। गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को संगम नगरी प्रयागराज के झलवा इलाके में स्थित किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे थे। किसानों के मुद्दों पर हुंकार भरने आए राकेश टिकैत का किसानों ने भव्य स्वागत किया और उन पर फूलों की वर्षा की गई. इस मौके पर किसानों के मुद्दों को लेकर राकेश टिकैत ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here