टी20 विश्वकप में जीत की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया : जयवर्धने

0

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप में जीत की प्रबल दावेदार है। जयवर्धने के अनुसार भारतीय टीम के पास टी20 विश्वकप जीतने की क्षमता होने के साथ ही इसके लिए सभी जरुरी योग्यताएं हैं हालांकि कुछ क्षेत्रों में टीम को अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा।
जयवर्धने के अनुसार भारतीय टीम में प्रतिभा और कौशल की कमी नहीं है पर उन्हें सभी क्षेत्रों में मजबूत बनना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से भी एशिया कप में भारतीय टीम की गेंदबाजी प्रभावित हुई है।
जयवर्धने ने कहा, मेरा मानना है कि भारतीय टीम के पास प्रतिभा और कौशल सब कुछ है। बुमराह के नहीं होने का नुकसान एशिया कप में टीम में हुआ था। वह नई गेंद से टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। अब जब वह टी20 विश्वकप में वापसी कर रहे हैं तो उसका लाभ भारतीय टीम को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एशिया कप में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अपना फार्म हासिल कर लिया है। उनका मानना ​​​​है कि भारत में अब लाइन-अप में स्थिरता है और कोहली का लय में होने से टीम का मनोबल बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here