भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है टीम इंडिया इस बार टी20 विश्वकप जीतेगी। भारतीय टीम को अब तक विश्व कप में एक मैच में ही हार मिली है और वह सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है।
अंजुम के अनुसार भारतीय टीम की खिताबी जीत दर्ज करने संभावनाएं बढ़ी हैं। भारतीय टीम को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने 6 नवंबर को जिम्बॉब्वे पर जीत दर्ज करनी है। अंजुम ने कहा, ‘जिम्बॉब्वे के खिलाफ मैच से पहले हम कह सकते हैं कि हमारी टीम की तैयारी अच्छी है। टीम हालातों के अनुरुप ढ़ल गयी है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच काफी करीबी था। इसके बाद जब दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से हमें सबक मिला। नीदरलैंड्स का मैच प्रैक्टिस के समान था.
उन्होंने साथ ही कहा, ‘बांग्लादेश के मैच में तो हमने हर प्रकार के हालात देखे। बारिश से पहले बांग्लादेश की टीम ने काफी तेज शुरुआत की थी तब भारत के हाथों से मैच निकलता दिखा. टीम इंडिया को इतने उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. मेरे अनुसार यह अच्छी चीज है. हालांकि हमारी किस्मत अभी तक साथ रही है, हमारी टीम का सर्वश्रेष्ठ पदर्शन आना अभी शेष है।
टीम इंडिया के लिए सबसे लाभ दायक बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पुरानी लय में वापस आ गये हैं। ऐसे में वह आने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।