टेकाड़ी जंगल क्षेत्र में वन्यप्राणी भालू का मिला मृत अवस्था में शव

0

दक्षिण सामान्य वन विभाग लालबर्रा के टेकाड़ी बीट के जंगल क्षेत्र में बुधवार की शाम में भालू मृत अवस्था में मिला एवं गुरूवार को पोस्टमार्टम करवाकर मृत भालू के शव का अंतिम संस्कार कर वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर टेकाड़ी बीट के जंगल क्षेत्र में बुधवार की शाम ५ बजे जब वन कर्मचारी जंगल क्षेत्र की ओर जा रहे थे तभी उन्हे उम्रदराज भालू मृत अवस्था में दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम देकर देरशाम हो जाने के कारण भालू का अंतिम नही किया गया एवं शव को लालबर्रा दक्षिण सामान्य वन विभाग कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। जिसके बाद गुरूवार की सुबह चिकित्सक के द्वारा मृत भालू के शव का परीक्षण करने के बाद पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन पर्यटक टेकाड़ी, सोनेवानी, चिखलाबड्डी जंगल की ओर वन्यप्राणियों के दीदार करने के लिए जाते है और पर्यटक जंगल में गये होगें तभी भालू पर किसी ने हमला किया होगा या फिर लोगों की आहट सुनकर घबरा कर भागने के दौरान किसी पेड़ से टकराने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं वन विभाग का कहना है कि उम्रदराज भालू था जो बूढ़ा हो चुका था और शरीर में किसी प्रकार के चोटे के निशान भी नही पाये गये है जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि उम्रदराज होने के चलते उसकी मौत होना प्रथम दृष्टया पाया गया है, मामले की जांच की जा रही है। साथ ही भालू के मौत दो-तीन दिन पूर्व होने की बात कही जा रही है परन्तु दो दिन बाद भालू का शव मिलने से वन विभाग के कर्मचारियों के गश्त करने पर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहे है कि जब दो दिन पूर्व भालू का मौत हो चुका था तो उसकी जानकारी उन्हे क्यों नही लग पाई।

दूरभाष पर चर्चा में दक्षिण सामान्य वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी हर्षित सक्सेना ने बताया कि टेकाड़ी बीट जंगल क्षेत्र में उम्रदराज भालू मृत अवस्था में सोमवार को मिला है परन्तु देरशाम हो जाने के कारण गुरूवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया है साथ ही यह भी बताया कि भालू के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नही है परन्तु बूढ़ा हो चुका था एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किस कारण से मौत हुई है स्पष्ट हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here