टोक्यो ओलिंपिक में टीम इंडिया के मेडल विनर्स को लाइफटाइम फ्री मूवी दिखाएगा INOX, बाकी एथलीटों को एक साल तक फ्री मूवी

0

डॉमिनोज ने टोक्यो ओलिंपिक के पहले दिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली वेट लिफ्टर मीराबाई चानू के लिए लाइफ टाइम फ्री पिज़्ज़ा देने की घोषणा की थी। अब INOX सिनेमा ने भी टीम इंडिया के लिए बड़ा अनाउंसमेंट किया है। INOX सभी मेडल विनर्स को आजीवन और ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सारे एथलीटों के लिए एक साल तक मुफ्त मूवी टिकट देगा।

घर पहुंचते ही मिला पिज्जा
जैसा कि वादा किया गया था डोमिनोज ने मीराबाई के घर पहुंचते ही उनके घर पर कुछ पिज्जा पहुंचाए। इंफाल की 26 वर्षीय चानू ने पिज्जा चेन से अपनी इच्छा पूरी होने के बाद उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने पिज्जा के एक स्लाइस का आनंद लेते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की।

मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद यह इच्छा व्यक्त की थी। एक मीडिया साक्षात्कार में एथलीट ने कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं क्योंकि उन्हें पिज्जा खाए हुए बहुत लम्बा टाइम हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here