१५ जुलाई को टोण्ड्या नाला में बने स्टॉपडेम से बही महिला श्रीमती राखी चौधरी का १६ जुलाई को शव प्राप्त हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह से प्रारंभ हुये रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत करीब ११ बजे महिला का शव कटंगी रोड़ के टोण्ड्या नाला स्थित रेल्वे पुल के पास इको होमगार्ड दल एवं एसडीईआरएफ ने बरामद किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त शव का मौके पर पहुॅचकर मर्ग कायमी पश्चात शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
१५ जुलाई को नालें में बही थी महिला
जानकारी के मुताबिक मृतिका राखी विनोद चौधरी उम्र ३५ वर्ष सोनबाटोला निवासी बीते दिवस अपनी सांस अमृताबाई चौधरी, देवरानी आशा चौधरी व देवर के साथ स्वयं के खेत में पराह लगाने सुबह १० बजे जब जा रही थी तभी टोण्ड्या नाला पर बने स्टॉपडेम को क्रास करने के दौरान उसका व उसकी सांस का संतुलन बिगड़ गया जिसमें सांस व मृतिका दोनों पानी में बहने लगे जिसे देखकर देवर लोकेश चौधरी ने मॉ को तो बचा लिया लेकिन उसकी भाभी गहरे पानी में बह गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर मृतिका की काफी तलाश की और फिर होमगार्ड तैराक व एसडीईआरएफ को जिला मुख्यालय से बुलाया। जिन्होने १५ जुलाई की देर शाम तक महिला की पानी में तलाश की लेकिन महिला का पता नही चला। १६ जुलाई की सुबह पुन: रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घटना स्थल से करीब ६ सौ मीटर आगे महिला का शव झाडिय़ों में फंसा मिला जिसे एसडीईआरएफ व होमगार्ड तैराकों के दल ने घटना स्थल लाया गया जहां पुलिस ने मर्ग कायमी की प्रक्रिया की और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेेजा।
शव तलाशी में रही इनकी सराहनीय भूमिका
१५ जुलाई को हुई इस दुखद घटना में जहां वारासिवनी थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी, सहायक उपनिरिक्षक अरविंद घोरमारे, विज्जू वम्मन, विवेक त्रिपाठी, विरेन्द्र रावतकर सहित अन्य पुलिस बल के साथ देर शाम तक मौजूद रहे। वही होमगार्ड के तैराक व एसडीईआरएफ का दल भी अपने कर्तव्य को गंभीरता से निभाते दिखाई दिया। इस दल में सीक्यूएम फागूलाल नेवारे, एनसीओं प्रेमसिंह उईके, सोनू सिंह मरकाम, फूलचंद बोपचे, सैनिक धनीराम, धनलाल, डुलीचंद, हिरालाल तेकाम, एसडीईआरएफ से घनश्याम सोनेकर, करण सिंह वल्के, पुलिस लाईन का वाहन चालक मुन्ना का शव तलाशी करने में सराहनीय योगदान रहा।
पराह लगाने जा रही थी बहन – छोटू ठाकरे
इस दुखदायी घटना के संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये पूर्व जनपद सदस्य छोटू ठाकरे ने बताया कि उनकी बहन राखी चौधरी पराह लगाने के कार्य में जा रही थी तभी यह हादसा घटित हुआ है। जिसमें उनकी मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। आज देर शाम तक हम मृतिका राखी का अंतिम संस्कार सोनबाटोला में ही करेंगे।
आधा किलोमीटर दूर मिला शव – फागूलाल नेवारे
वही रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सीक्यूएम फागूलाल नेवारे ने बताया कि १५ जुलाई को घटना की जानकारी मिलते ही होमगार्ड तैराक व एसडीईआरएफ दल मौके पर पहुॅच गया था। जिसके द्वारा शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन शव नही मिलने पर १६ जुलाई की सुबह ६ बजे से हमारे द्वारा पुन: रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। जिसमें हमें करीब ११ बजे महिला का शव घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर झाडिय़ों में मिला है










































