ट्रंप ने काम चालू कर दिया… अमेरिका लौटे अफगान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर तो भड़का तालिबान, पाक एक्सपर्ट का बड़ा दावा

0

इस्लामाबाद: अमेरिका ने कहा है कि वह अफगानिस्तान से अपने सभी हथियार वापस चाहता है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अफगानिस्तान को मदद की शर्त अमेरिकी सेना के हथियारों की वापसी होगी। एक अनुमान के मुताबिक, साल 2021 में अमेरिकी सेना अफगानिस्तान छोड़कर लौटी थी तो उसके करीब सात अरब डॉलर के हथियार वहां रह गए थे। तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद अमेरिका को काबुल छोड़ना पड़ा था, जिनका अमेरिका और अफगानिस्तान की सेना इस्तेमाल कर रही थी। इस मुद्दे पाकिस्तान के पत्रकार कामरान यूसुफ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई दिलचस्प बातें बताई हैं।

कामरान यूसुफ ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका के जो हथियार अफगानिस्तान में छूटे, उनकी कीमत सात अरब डॉलर से कहीं ज्यादा हो सकती है। इसमें छोटे हथियारों के साथ-साथ हेलीकॉप्टचर और फाइटर जेट भी थे। हालांकि ज्यादातर जेट और हलीकॉप्टर उस वक्त अफगान पायलटों ने पड़ोसी देश उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान में उतार दिए थे ताकि ये तालिबान के हाथ ना पड़ें। डोनाल्ड ट्रंप ने अब इन हेलीकॉप्टरों की वापसी शुरू कर दी है। इस पर तालिबान खुश नहीं है।

अफगानिस्तान वापस मांग रहा हेलीकॉप्टर

अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान के काबुल की तरफ बढ़ने के बाद खतरनाक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर उज्बेकिस्तान और तजाकिस्तान में उतार दिए थे। हाल ही में उज्बेकिस्तान से सात हेलीकॉप्टर बाकायदा तौर पर अमेरिका को दे दिए गए हैं। इस पर अफगानिस्तान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि ये हमारे देश के हथियार हैं। ऐसे में उनके पड़ोसी देश इनको अमेरिका को ना दें बल्कि अफगानिस्तान को सौंपे। तालिबान ने इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता के खिलाफ कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here