लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १८ किमी. दूर बालाघाट-सिवनी मार्ग पर बंजारी घाटी में २१ फरवरी को शाम लगभग ६ बजे अज्ञात ट्रक के चालक ने एक कार को सामने से टक्कर मार दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना में पिपरझरी हट्टा निवासी २८ वर्षीय महिला श्रीमति निधि पति पीयूष बिसेन घायल हो गई जिसे १०८ एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा लाया गया जहां घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरझरी हट्टा निवासी पीयूष बिसेन अपने परिवार के साथ कार में सिवनी से बालाघाट आ रहे थे उसी दौरान कंजई बंजारी घाटी में लालबर्रा से सिवनी की ओर जा रहे ट्रक के चालक ने सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया।










































