डाक्टर की पत्नी के गले से मंगलसूत्र झपटकर ले गए लुटेरे, सीसीटीवी में कैद

0

जिले में चोरी की वारदातें करने वालों के साथ ही लुटेरे भी सक्रिय हो गए। दो लुटेरे स्थानीय औद्योगिक थाना क्षेत्र के विरियाखेड़ी रोड पर मेडिकल कालेज में पदस्थ एक डाक्टर की पत्नी के गले से करीब पौने दो लाख रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले गए। लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज में पदस्थ डा. विजेंद्र डामोर निवासी बापू नगर का पुत्र वात्सल्य डामोर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के बास्केटबाल ग्राउंड में बास्केटबाल खेलता है।

शुक्रवार रात वात्सल्य को उनकी मां निर्मला डामोर व बुआ आयुषी ग्राउंड से लेकर स्कूटर से अपने घर जा रहे थे। निर्मला स्कूटर चला रही थी और आयुषी पीछे व वात्सल्य बीच में बैठा हुआ था।

रात करीब साढे दस बजे विरियाखेड़ी रोड पर वृद्धाश्रम के पास पीछे से बाइक पर दो युवक आए और निर्मला डामोर के गले से पैंडलयुक्त करीब तीन तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले भागे।

पीछा किया पर हाथ नहीं आए

निर्मला डामोर नेऔद्योगिक क्षेत्र थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों की उम्र 20 से 25 वर्ष है और दोनों ने सफेद शर्ट पहन रखा था। उन्होंने शोर मचाकर पीछा भी, किया लेकिन लुटेरे मुखर्जी नगर की तरफ भाग निकले। उन्होंने फोन कर पति को सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, एक स्थान पर लुटेरे कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस फुटेज लेकर उनकी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here