डाक्टर्स डे पर सीएम शिवराज ने किया डाक्टरों का सम्मान

0

Doctors Day 2021। डाक्टर्स डे पर भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज डाक्टरों को सम्मानित किया और फिर उसने संवाद करेंगे। कोरोना काल में डाक्टरों ने अपनी जान दांव पर लगाकर संक्रमित मरीजों की जान बचाई है। सीएम शिवराज ने कोरोना काल में पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी दिवंगत डॉक्टर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों ने बहुत अच्छा काम किया है, मध्य प्रदेश को बचाने का श्रेय डाक्टरों को है। कई डाक्टर्स की हम जान नहीं बचा पाए। सीएम ने कहा कोरोना के दौरान सरकारी अस्पतालों पर जनता का भरोसा और बढ़ गया है। इस दौरान अलग-अलग जिलों के डाक्टर भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here