डीआरएम नमिता त्रिपाठी पहुची बालाघाट रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म ,यात्री प्रतिक्षालय, टिकट काउंटर, सहित कई अन्य बिंदुओं पर किया निरीक्षण

0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर विभाग में हाल ही में पदस्थ हुई नई डीआरएम नमिता त्रिपाठी निरीक्षण करते हुए बालाघाट पहुंची यहां पर उन्होंने बालाघाट रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल नागपुर की डीआरएम नमिता त्रिपाठी रविवार को अपने पहले निरीक्षण दौरे में वहां छिंदवाड़ा से सिवनी और सिवनी के बाद नैनपुर और नैनपुर होते हुये वह बालाघाट पहुंची जहां पर उन्होंने बालाघाट रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म ,यात्री प्रतिक्षालय, टिकट काउंटर, सुरक्षा मानक, सहित कई अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया
उन्होंने पत्रकार से चर्चा में बताया कि रेल मंत्रालय की अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर वह बालाघाट पहुची है एवं इस योजना में बालाघाट स्टेशन को भी सम्मिलित होना बताया
वही उन्होंने बताया की इस योजना के अंतर्गत हम बालाघाट स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं को किस प्रकार से और अच्छा कर सके उस ओर ध्यान दिया जा रहा है वही अमृत भारत स्टेशन योजना को रेल मंत्रालय का सबसे प्रमुख प्रोजेक्ट भी बताय
जिसको देखते हुए हम बालाघाट में और क्या क्या कर सकते हैं उससे देखते हुये वह अपनी टीम के साथ बालाघाट पहुंची हैं वहीं उन्होंने बताया कि हम रेलवे स्टेशन को और अच्छा किस प्रकार बना सके जैसे की रेलवे स्टेशन की जो प्रवेश द्वार है उसमें और क्या अच्छा कर सकते हैं और यात्रियों को हम और कितनी अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे सकते हैं इसको लेकर हमारे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं वहीं उन्होंने ट्रेन लेट के विषय में पूछे गए सवाल पर बताया कि ट्रेन लेट गोंदिया से होती वहां पर हमारे कुछ प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं जिनके काम पूरे होने पर यह समस्या स्वता ही समाप्त हो जाएगी वही सीधी ट्रेन चलने को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने बताया कि यदि यहां से कोई डिमांड गई है तो उस पर निश्चित ही प्रयास किए जाएंगे और उन डिमांड को पूरी की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here