डीआरएम नम्रता त्रिपाठी ने बालाघाट रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

0

अमृत भारत योजना के तहत बालाघाट ,मंडला नैनपुर और छिंदवाड़ा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों में कराए जा रहे निर्माण कार्य व सौंदर्य कार्य का वर्चुअल उद्घाटन 26 फरवरी को किया जाएगा।जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीविजन स्क्रीन के माध्यम से इन स्टेशनों के निर्माण कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसमें स्थानीय सांसद सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।वर्चुअल उद्घाटन के तहत बालाघाट रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य, ओवर ब्रिज,आर ओ ब्रिज, अंडरपास ब्रिज स्टेशन के अन्य निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्य सहित अन्य कार्यों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा ।26 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम की तमाम व्यवस्था बनाने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों का दौरा बालाघाट सहित मंडला नैनपुर और छिंदवाड़ा के स्टेशनों में किया जा रहा है इसी कड़ी में अमृत भारत योजना के तहत बालाघाट रेलवे स्टेशन में 07 करोड़ रुपये के चल निर्माण कार्याें का जायजा लेने नागपुर रेल मंडल डीआरएम नम्रता त्रिपाठी सोमवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचीं। रेलवे के दर्जनभर रेलवे अधिकारियों के साथ पहुंचीं डीआरएम ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरकर 26 फरवरी को आयोजित निर्माणाधीन कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण उद्घाटन को लेकर प्लेटफार्म का जायजा लिया जहां उन्होंने पूर्व में रेलवे पुलिस चौकी के सामने बड़ा मंच बनाकर वर्चुअल उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, तो वहीं मंच का आकार प्रकार उसकी दिशा एलईडी स्क्रीन ,कार्यक्रम में लगने वाली अन्य सामग्रियां, लोगों के आवागमन बैठक व्यवस्था सहित अन्य इंतेजामो को लेकर कर्मचारियों से प्लेटफार्म का नापझौख कराकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का खाका तैयार किया। लेकिन बाद में कार्यक्रम के चलते यात्रियों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए यह कार्यक्रम रेलवे चौकी के सामने करने की बजाय उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक के आगे बैहर रेलवे फाटक मार्ग की ओर बने नए सेड में उक्त कार्यक्रम को करने के निर्देश दिए इस दौरान डीआरएम त्रिपाठी नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया।इसके बाद डीआरएम ने अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्याें का मुआयना किया जिसमे उन्होंने अधिकारियों को कार्य मे गति लाने और 26 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके उपरांत वे निरीक्षण स्पेशल ट्रेन क्र. 230078 में सवार होकर आगामी रेलवे स्टेशन मंडला के लिए रवाना हो गई ।आपको बताए कि डीआरएम नम्रता त्रिपाठी इससे पहले 8 नवंबर 2023 को बालाघाट आई थी।

शिवजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है काम
ज्ञात हो कि इन दिनों अमृत भारत योजना के तहत बालाघाट स्टेशन में शेड निर्माण, पार्किंग स्टैंड व स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मुंगेली छत्तीसगढ़ की शिवजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है।लेकिन अन्य स्टेशनों की तुलना में कार्य की गति काफी धीमी होने, कार्य समय पर ना होने, समय सीमा में कार्यो का विवरण समय समय पर ना भेजे जाने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर डीआरएम त्रिपाठी द्वारा अपनी नाराजगी व्यक्ति की तो वहीं उन्होंने कार्य में गति लाने और 26 फरवरी को आयोजित होने वाले वर्चुअल उद्घाटन को लेकर जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीआरएम जत्तर सिंह ,सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह, रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी , विभिन्न विभागों का टेक्निकल स्टाफ, सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

आप ने सौपा ज्ञापन
उधर डीआरएम के बालाघाट आगमन की जानकारी मिलने पर स्टेशन पहुचे आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओ नगपुर जोन डीआरएम नम्रता त्रिपाठी से मुलाकात कर जिले के यात्रियों से जुड़ी स्थानीय विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौपा जिसमे उन्होंने रेलवे टिकट काउंटर पर अनुभवी स्टाफ की व्यवस्था करने ,बालाघाट रेलवे स्टेशन में अलग से रेलवे पूछताछ केंद्र बनाने,ट्रेनों की लेट लतीफी रोकने, कटंगी से गोंदिया के लिए सुबहा के वक्त स्पेशल ट्रेन चलाने, रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा पूरे समय दिए जाने, सहित अन्य व्यवस्था बनाने की मांग की।

26 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन होना है उसी का निरीक्षण किया जा रहा है- नम्रता
नागपुर रेलवे मंडल डीआरएम नम्रता त्रिपाठी से निरीक्षण को लेकर चर्चा करनी चाही, लेकिन उन्होंने इस निरीक्षण को लेकर अपना कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया उन्होंने सिर्फ इतना कह दिया कि स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए वे आई थी। 26 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन होना है।उसी का निरीक्षण किया जा रहा है इतना कह कर स्पेशल ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।

सुबह के वक्त गोंदिया के लिए ट्रेन चलाने की प्रमुख मांग है- पमनानी
वही ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि जिले से होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों के लेट लतीफी का सिलसिला बा-दस्तूर जारी है जहां टाइमिंग के अनुरूप ट्रेनों को चलाने, माल गाड़ी पासिंग के किए यात्री ट्रेनों को ना रोके जाने,जिला मुख्यालय में पूछताछ केंद्र की व्यवस्था बनाने,और नागपुर के लिए सुबह के वक्त स्पेशल ट्रेन देने सहित अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया है।ये व्यवस्थाए ना होने से जिलेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जहां बार-बार आवेदन निवेदन करने पर भी यात्रियों की मांग पूरी नहीं होती।हमारी प्रमुख मांग सुबह के वक्त कटंगी से गोंदिया नागपुर के लिए ट्रेन शुरू करने की है।

वर्चुअल उद्घाटन को लेकर दिए गए हैं दिशा निर्देश- चौधरी
वही निरीक्षक को लेकर की गई चर्चा के दौरान बालाघाट रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि बालाघाट नैनपुर मंडला छिंदवाड़ा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों में अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्य किया जा रहे हैं। बालाघाट में भी आरओ ब्रिज, स्टेशन का कार्य, अंडर पासिंग कार्य,पार्किंग व्यवस्था,सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य चल रहे हैं।निर्माणाधीन इन्ही कार्यों और व्यवस्थाओं का 26 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल इन स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे और निर्माणाधीन कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। जिसमें संसद को प्रमुख स्थिति बनाया गया है। अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहे इन निर्माण कार्यों के वर्चुअल ओपनिंग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए डीआरएम मैडम नम्रता त्रिपाठी का बालाघाट आगमन हुआ था। जिन्होंने आयोजित कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। जल्द ही उनके दिशा निर्देशानुसार कार्य कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here