विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने कहा है कि अब विश्व कप फुटबॉल तय कार्यक्रम से एक दिन पहले 20 नवंबर से शुरु होगा। फीफा ने विश्व कप को 28 के बजाय 29 दिन करने का फैसला किया है। फीफा की समिति ने इस नए फैसले को मंजूरी दी है। इस फैसले में हस्ताक्षर करने वालों में फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और छह महाद्वीपीय फुटबॉल निकायों के अध्यक्ष भी शामिल थे। फीफा ने कहा कि यह फैसला आम सहमति से लिया गया है। वहीं इस फैसले के कारण फीफा ने प्रशंसकों की यात्रा योजना प्रभावित होने के मामले को लेकर कहा, ‘‘फीफा इस फैसले से प्रभावित होने वाले किसी भी मामले से निबटने का प्रयास करेगा।’’ कतर अब 20 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के बाद शाम सात बजे इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप का पहला मुकाबला खेलेगा। इससे पहले यह मैच 21 नवंबर को खेला जाना था। इस पहले तय कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह का आयोजन कतर और इक्वाडोर के बीच मैच से पहले ही करने की योजना थी जबकि यह टूर्नामेंट का तीसरा मैच होता। तब उद्घाटन समारोह के लिए इंग्लैंड और ईरान के बीच होने वाले मैच के बाद केवल एक घंटे का समय रहता। 21 नवंबर को दोपहर एक बजे नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेला जाना था। अब यह मैच अब इसी दिन शाम सात बजे शुरू होगा।










































