तालाब एवं नाली में गंदगी से वार्डवासी परेशान

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर ९ मटन मार्केट स्थित तालाब एवं पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां पर हवाओं के साथ आने वाली दुर्गंध लोगों के घरों के अंदर तक प्रवेश कर उन्हें परेशान कर रही है। यह गंदगी बीते लंबे समय से उक्त स्थान पर बनी हुई है जिस पर अनेकों बार वार्डवासियों के द्वारा नगर पालिका ,जिला कलेक्टर ,एसडीम सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत कर साफ सफ ाई करने और गंदगी एवं दुर्गंध मुक्त वातावरण का निर्माण करने की मांग की गई है। किंतु वर्तमान तक उक्त समस्या का समाधान किसी भी स्तर से नहीं किया गया है स्थिति यथावत बनी हुई है। जहां निवासरत लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं उनके अंदर समस्या को लेकर काफ ी आक्रोश व्याप्त है। जिनके द्वारा नगर पालिका से साफ सफ ाई कर व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है।

गंदगी और दुर्गंध से परेशान है वार्डवासी

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर ९ मटन मार्केट मार्ग के एक किनारे में आमाबोडी मिनी तालाब के रूप में बना हुआ है। तो वहीं नगर के विभिन्न वार्डों की गंदगी नाली के माध्यम से सडक़ के दूसरे किनारे में आती है। जहां पर लंबे समय से गंदगी और दुर्गंध की समस्या बनी हुई है जहां पानी निकासी की व्यवस्था नही होने पर नालियों का गंदा पानी तालाब में जाकर सडऩ पैदा कर रहा था। जिसके कारण मछुआरा समाज के द्वारा मछली पालन भी बंद कर दिया गया था जिससे नगर पालिका को राजस्व की हानि हो ही रही थी। परंतु देखरेख के अभाव में तालाब में बहुत ज्यादा गंदगी बनी हुई थी जो लोगों के लिए समस्या का कारण बनी हुई थी। वह सुख गई थी परंतु बीते दिनों खुदाई की गई जिससे गंदे पानी का रिसाव होने से वहां पानी जमा हो गया ऐसे में पुन: गंदगी और बदबू निकलने लगी। तो वहीं नगर के विभिन्न वार्डों का नाली के माध्यम से आने वाला गंदा पानी जो तालाब में गंदगी फैला रहा था। उसे रोकने के लिए नगर पालिका के द्वारा बड़े नाले का निर्माण किया गया परंतु वह निर्माण वर्तमान में फेल साबित हो रहा है। क्योंकि पानी निकासी आज भी अवरुद्ध पड़ी हुई है जिसका कारण नाले को ढलान भाग में निर्माण नही होना बताया जाता है। यह नाला लाखों रुपये की लागत से निर्माण किया गया है वर्तमान में वह शोभा की सुपारी बना हुआ है। ऐसे में करीब ४ फ ीट गहरी नाली में गंदगी और पानी ऊपर तक भरा हुआ है यह भी सडक़र बदबू कर रही है इस प्रकार तालाब और नाली में भयंकर गंदगी बनी हुई है। जिनकी बदबू से आसपास के निवासरत लोगों का रहना मुश्किल हो गया है तो वहीं मच्छर मक्खी कीड़े मकोड़े बड़ी संख्या में पनप रहे हैं जो लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल रहे हैं।

आंगनबाड़ी एवं संजीवनी अस्पताल पर गंदगी लगा रही प्रश्न चिन्ह

उक्त स्थान पर नगर पालिका के द्वारा नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाया गया है । जहां पर वार्ड के नौनीहाल बालक और बालिकायें आंगनवाड़ी में आना जाना करते हैं। तो वहीं आंगनबाड़ी के पास में संजीवनी क्लिनिक का निर्माण आसपास के लोगों को समीप में स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। यह दोनों स्थान पर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है परंतु उनके आसपास ही अस्वच्छता की भरमार पड़ी हुई है। जहां पर सभी को बदबू सहन करते हुए गंदगी से भारी नाली क्रॉस कर आना जाना पड़ता है। लोगों के द्वारा आंगनबाड़ी और संजीवनी क्लिनिक के लिए नगर पालिका और शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है। वहीं तालाब और नाली में फैली गंदगी को लेकर आक्रोश भी व्यक्त किया जा रहा है।

गंदा पानी का रिसाव जमा हो गया है और भयंकर बदबू कर रहा है- संगीता शेखपुरी

वार्डवासी संगीता शेखपुरी ने बताया कि बहुत गंदगी का वातावरण वार्ड में बना हुआ है हमारे घर के पास में नाली में पूरा पानी जमा हो गया है। तालाब में अभी खुदाई की गई है तो वहां पर भी गंदा पानी का रिसाव जमा हो गया है और भयंकर बदबू कर रहा है। सुबह से शाम तक हमारे घर तक बदबू आ रही है घर से निकलने की इच्छा नहीं होती है। हर कोई अपने घर में दरवाजा बंद कर रहता है और यह नाली में जो गंदगी हो गई है उस कीड़े मकोड़े निकालकर घरों तक आ रहे हैं। इन नालियों में पानी कम गंदगी बहुत है जिसकी साफ सफ ाई आज तक नहीं की गई है इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए था।

गंदगी की समस्या कई वर्षो की समस्या है- शिपप्रसाद सोनवाने

वार्डवासी शिवप्रसाद सोनवाने ने बताया कि हमारे मोहल्ले में तालाब है जो बहुत ज्यादा बदबू नहीं आती थी। साफ सफाई नही होने के कारण वहां पर गंदगी का साम्राज्य हो गया है जो अब बदबू से घर के बाहर खड़ा रहना मुश्किल हो गया है। यहां पर नालियों से जो गंदगी आती है उसकी निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया गया था परंतु वह नाला सफ ल नहीं हुआ फेल हो गया कह सकते हैं। क्योंकि गंदगी आज भी यहीं पर जमा है जबकि यहीं पास में आंगनवाड़ी जहाँ नौनिहाल बच्चे आते हैं आरोग्य अस्पताल जहां पर वार्ड वासी उपचार करने आते हैं यह बहुत अच्छी चीज सरकार ने हमें दी है। परंतु यहां केवल गंदगी खराब है बरसात में आंगनबाड़ी और अस्पताल के पास में पूरा पानी भरा रहेगा यह आजकल की नहीं वर्षों की समस्या है। पहले हम तालाब पर खड़े हो जाते थे अब खड़े नहीं रह सकते हैं ध्यान देकर सुविधा बनानी चाहिए।

पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से हो रही गंदगी-गोरेलाल राउत

वार्डवासी गोरेलाल राउत ने बताया कि यह जो तालाब और नाली है इसकी स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है बहुत ज्यादा गंदगी भरी है। इसमें अनेकों जीवाणु विषाणु लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहे हैं रुका हुआ पानी है जो सड़ रहा है दिन रात हम रह रहे वार्डोवासियो को यहां परेशानी हो रही है। पानी निकासी के लिए नाला तो बनाया परंतु पानी आज तक नहीं निकला वह रुका हुआ है और बाहर भी नहीं जा रहा है। आंगनबाड़ी और संजीवनी क्लिनिक यहां पर बनाया गया है इतनी अच्छी व्यवस्था के बावजूद यह गंदगी भरा वातावरण ठीक नहीं है इसके कारण इनका महत्व क्या रह जाता है। बदबू हवा के साथ घरों के अंदर तक आ रही है सामने हम खड़े रह नहीं सकते यह तालाब की व्यवस्था करनी चाहिए और नहीं कर सकते तो प्लेग्राउंड बना दे। जो नाली बनाई हैं उसका गहरीकरण होना चाहिए चढ़ाव पर बनी हुई है जिस कारण पानी रुक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here