22 अप्रैल को बैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमादेही में एक 25 वर्षीय महिला देववंती पति वासुदेव मरकाम की उसी के घर में के कोठे में फांसी में लटकी लाश मिली थी जिसके आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही थी।
लेकिन महिला ने आत्महत्या क्यो की इसकी जानकारी किसी को नही थी। वही मृतिका के परिजनों ने सूचना पुलिस में दिए बगैर ही मृतिका के शव को मरघट टेकरा में दफना दिया था।
मामला संदिग्ध होने पर मंगलवार को बैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमादेही के मरघट टेकरा से महिला का दफन शव पुलिस ने उत्खनन कराया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका देववंती पति वासुदेव मरकाम 25 वर्ष ने 22 अप्रैल की रात को अपने घर के पैरा के कोठा में फांसी लगा ली थी। लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को न देकर दूसरे दिन लाश को मरघट में दफन कर दिया था।
जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिलने पर मंगलवार को बैहर पुलिस ने शव को खुदवाकर बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया।
इस संबंध में एसआई सिकरवार ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।