तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में मुख्य आरोपी शीजान खान दो महीने बाद रविवार को ठाणे जेल से रिहा हो गया। शनिवार को वसई कोर्ट ने उसे 1 लाख के बॉन्ड पर जमानत दे दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीजान जेल से रिहा होने के बाद परिवार वालों से गले लगकर रोया।
बताया जा रहा है कि शीजान को देश से बाहर जाने पर पाबंदी है। कोर्ट ने उसका पासपोर्ट जमा कराने को कहा है। तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान को 25 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो तभी से जेल में बंद था।