‘द फैमिली मैन 2’ फेम मनोज बाजपेयी की पत्नी पर बनाया गया था नाम बदलने का दबाव, बोलीं- शबाना कभी भी नेहा बनने के पक्ष में नहीं थी

0

‘द फैमिली मैन 2’ फेम मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना ने 2008 में हुए एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया था कि कैसे बॉलिवुड में आने से पहले उन पर नाम बदलने का ‘दबाव’ बनाया गया था। वो कभी भी नेहा बनने के पक्ष में नहीं थीं। आज भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सर्च करने पर वो शबाना के नाम से नहीं बल्की नेहा के नाम से ही मिलती हैं।

नाम बदलने के लिए शबाना को मजबूर किया गया था

शबाना ने कहा था, ‘मैं कभी नेहा नहीं थी। मैं हमेशा से शबाना ही थी। मुझे अपना नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया था और मैं इसके लिए बिल्‍कुल भी तैयार नहीं थी। मेरे पैरेंट्स ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा था। इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन किसी ने मेरी सुनी ही नहीं। जब मैंने इंडस्‍ट्री में कदम रखा, तब मैं काफी मच्‍योर हो चुकी थी। मैं पहले हर चीज को लेकर बहुत आशंका में रहती थी, लेकिन अब मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझती हूं।’

फिल्म ‘अलीबाग’ की वजह से फिर से मिली थी शबाना को पहचान

‘करीब’ के बाद वो अपने असली नाम पर वापस क्यों नहीं गई, इस पर शबाना ने कहा, “यह दुखद बात है। जब मैं अपने असली नाम पर वापस जाना चाहती थी तो किसी ने भी मेरी बात नहीं सुनी। इसलिए संजय के साथ काम करना और ‘अलीबाग’ की पूरी टीम मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रही है। मैंने संजय से कहा कि मैं अपने असली नाम के साथ काम करना चाहती हूं और वो इसके लिए तैयार हो गए। मैंने अपनी पहचान खो दी थी और अब मुझे यह वापस मिल गई है।”

बेटी की वजह से शबाना एक्टिंग में वापसी नहीं कर रही हैं

2016 में, जब मनोज से उनकी पत्नी की एक्टिंग में वापसी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जैसे ही मेरी बेटी थोड़ी बड़ी होगी, वैसे ही वो वापस आ जाएगी। अभी, वो एड्स और शॉर्ट टर्म स्टफ करने के लिए तैयार हैं। ताकि वो बच्चे पर भी ध्यान दे सकें।”

‘एसिड फैक्‍ट्री’ में आखिरी बार नजर आई थीं शबाना

शबाना ने 1998 में नेहा के नाम से बॉलिवुड में फिल्‍म ‘करीब’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वह अजय देवगन के साथ ‘होगी प्‍यार की जीत’ और रितिक रोशन के साथ ‘फिजा’ जैसी फिल्‍मों में दिखी थीं। शबाना आखिरी बार 2009 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘एसिड फैक्‍ट्री’ में नजर आई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here