ददिया के ग्रामीणों को नही मिल रहा नल-जल योजना का पानी

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत ददिया में नलजल योजना बंद होने के कारण पेयजल की समस्या बनी हुई है जबकि ग्राम में लाखों रूपयों की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया है और ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय करने के लिए बोर भी करवाया गया है परन्तु पानी प्रदाय नही किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर शासन के द्वारा करोड़ों रूपयों की लागत से वैनगंगा नदी छिंदलई से विकासखण्ड के १०८ ग्रामों के ग्रामीणजनों को शुध्द पानी पहुंचाने के लिए पाईपलाईन बिछाई गई है परन्तु विगत ४ माह पूर्व बम्हनी के समीप नाला के पास नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसका मरम्मत कार्य किया गया है जिसका पंचायत के द्वारा हवाला देते हुए ग्राम पंचायत में बनी पानी टंकी से पानी प्रदाय नही किया जा रहा है जबकि पंचायत की पानी टंकी व बोर के माध्यम से पानी प्रदाय पूर्व की तरह किया जा सकता है परन्तु पंचायत के द्वारा ऐसा नही किया जा रहा है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को दूर स्थित हेंडपंपों व कुओं से पानी लाना पड़ रहा है। साथ ही हेंडपंप में सुबह से भीड़ लगने के हेंडपंप में दबाव अधिक बनने के कारण प्रदूषित पानी निकल रहा है जिसका सेवन करने से ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है एवं ददिया, बम्हनी, खामघाट सहित अन्य ग्रामों के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिसके कारण पानी के लिए शीत ऋतु में गर्मी की तरह पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन से नल-जल योजना की मेन पाईपलाईन क्षतिग्रस्त है उसका जल्द मरम्मत कार्य करवाने एवं ग्राम पंचायत में बनी पानी टंकी जिसमें बोर की व्यवस्था है जिसका उपयोग कर पंचायत अपने स्तर पर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की है।

नल-जल योजना के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त पाईपलाईन स्थल का किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत बम्हनी स्थित नाले के पास से विगत ४ माह पूर्व नल-जल योजना की मेन पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो चुकी है और उक्त समस्या को लेकर गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके बाद नल-जल योजना के अधिकारी हरकत में आये। मंगलवार को नल-जल योजना के अधिकारी नल-जल योजना की क्षतिग्रस्त पाईपलाईन स्थल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने कहा कि नाले में पानी कम हो चुका है इसलिए बुधवार से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा जिसे पूर्ण करवाने में १५ दिवस लग सकता है और पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण बम्हनी, ददिया व अन्य ग्रामों के ग्रामीणजनों को वैनगंगा नदी छिंदलई का पानी प्रदाय नही किया जा रहा है परन्तु पंचायत के पास पूर्व से पानी टंकी व बोर की व्यवस्था है वे अपने स्तर पर ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय कर सकते है एवं क्षतिग्रस्त पाईपलाईन कर मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद नल-जल योजना का पानी प्रदाय किया जायेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि ४-५ माह से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है ऐसी स्थिति में दूसरों के कुओं व हेंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है परन्तु पंचायत व प्रशासन के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यह भी बताया कि पंचायत में पानी टंकी में बोर व मोटर की समुचित व्यवस्था है जिसका उपयोग कर पानी की समस्या का समाधान कर सकती है परन्तु पंचायत इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है एवं ४ माह से नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है और नल का किराया लेने पंचायत के कर्मचारी विगत दिवस आये थे, हम लोगों ने देने से मना कर दिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here