दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की जगह लेंगे अभिषेक पोरेल, अभ्यास मैचों में किया प्रभावित

0

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ अभिषेक पोरेल को टीम में चुना है। इनका चयन दिल्‍ली में लगे एक सप्‍ताह के कैंप में हुए अभ्‍यास मैचों से हुआ है। दिल्‍ली के डायरेक्‍टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली और प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग की उन पर पिछले एक सप्‍ताह से नज़र थी। अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चुना गया। वैसे पोरेल के अभी भी बैकअप विकेटकीपर होने की संभावना है, क्‍योंकि फ़्रैंचाइज़ी के पास इस रोल के सरफ़राज़ ख़ान पहले से ही मौजूद है। दिल्‍ली को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़‍िलाफ़ एक अप्रैल को खेलना है।

कौन है अभिषेक पोरेल?

अभिषेक पोरेल बंगाल के लिए खेलते हैं और उन्हें एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में देखा जा रहा है। दिल्‍ली ने पोरेल के बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट सीज़न में उनके प्रदर्शन को देखते हुए लिया है, जहां उन्‍होंने ग्‍लव्‍स से तो उम्‍दा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्‍ले से बड़े स्‍कोर नहीं बना पाए। सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी के तीन मैचों में उनके नाम 22 रन हैं, ज‍िसमें एक मैच में उन्‍होंने नाबाद 20 रन बनाए थे। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्‍होंने 26 पारियों में छह अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 73 रन सर्वश्रेष्‍ठ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here