मायल नगरी भरवेली में 23 वर्षीय युवक दीपक बाहेश्वर की हत्या करने के आरोप में फरार और तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनो आरोपी राहुल ठाकरे 23 वर्ष वार्ड नं 6 मुंडिमाई भरवेली, मोहित खान 23 वर्ष वार्ड नं 9 भरवेली ,और पंकज मिरचुले 19 वर्ष वार्ड नं 13 हीरापुर निवासी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है
आपको बताये कि इस मामले में दो सगे भाई सहित चार आरोपी सहित पांच आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है। चारो आरोपी एक ही परिवार के है। जिनमें में दो नाबालिग शामिल है। 15 अक्टूबर की 9.30 बजे पुरानी रंजिश के चलते दीपक बाहेश्वर की उस समय हत्या कर दी गई थी ।जब यह युवक मोहल्ले में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने घर से निकला था जिसकी खून से सनी लाश मायल अस्पताल के पास पुलिया के नीचे पाई गई।
इस वारदात में आधा दर्जन से अधिक आरोपी शामिल होने की संभावना व्यक्त की गई है।
इस मामले में गिरफ्तार दो सगे भाई आरोपी कुलदीप ब्रम्हे 37 वर्ष और उसके छोटे भाई अमरदीप और अमजद ब्रम्हे 35 वर्ष न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल में है। दो नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह सिवनी भिजवा दिया गया है ।इस मामले में अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी। 21 अक्टूबर की रात्रि प्रियांशु कुमार को भरवेली में गिरफ्तार किए।
22 अक्टूबर को भरवेली पुलिस ने प्रियांशु कुमार को बालाघाट की अदालत में पेश कर दी जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस मामले में अन्य तीन और आरोपी की तलाश की जा रही थी।
28एवं 29 अक्टूबर की दरमियानी रात में भरवेली पुलिस ने अलग-अलग छापामार कार्रवाई करते हुए इस मामले में फरार तीनों आरोपी राहुल ठाकरे मोहित खान और पंकज मिरचुले को गिरफ्तार किए जिन्हें 29 अक्टूबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है










































