दुकानों के पट्टे की मांग को लेकर गुजरी बाजार में युवाओं ने लगाए लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर

0

कई दशकों से जिला मुख्यालय में निवास कर रहे कुछ समाज के लोग द्वारा शहर में गुजरी बाजार सहित अन्य स्थानों पर अपना व्यापार शुरू किया गया है किंतु उन्हें कई दशकों से आज तक पट्टे नहीं प्रदान किया गया है जिसकी मांग को लेकर वह अब लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की राह पर चल चुके हैं, इसके लिए उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को भी ज्ञापन दिया था, उसके बाद अब वह गुजरी स्थित लगभग 200 से अधिक दुकानों पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर रहे हैं, जिसमें उनकी मांग है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती ,तब तक वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे
आपको बता दे की पाकिस्तान विभाजन के बाद से बालाघाट मुख्यालय में बहुत से ऐसे समाज के लोग हैं , जो कई दशकों से जिला मुख्यालय में अपने अलग-अलग व्यापार एवं व्यवसाय कर रहे हैं ,उन्होंने अनेकों बार अपने व्यापार करने वाले प्रतिष्ठान एवं दुकानों के लिए पट्टे की मांग जिला प्रशासन के समक्ष एवं जनप्रतिनिधियों के सामने रखी थी, किंतु कई दशकों बाद आज तक उन्हें जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के द्वारा उनके दुकान एवं प्रतिष्ठानों के पट्टे जारी नहीं किए गए हैं, इस वजह से वह अब लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की रणनीति बना लिए हैं , जिसमें प्रमुख रूप से कुछ समाज के द्वारा एक साथ मिलकर इस लड़ाई को अपने स्तर पर लड़ा जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से कुछ समाज के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है, जिसमें पूज्य सिंधी पंचायत, मुस्लिम समाज, केश शिल्पी समाज एवं मेमन समाज मुख्य रूप से एकत्रित होकर पट्टे की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें अभी कुछ दिन पहले ही कम से कम दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जिला कलेक्टर को पट्टे की मांग और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौपा गया था, किंतु जब ज्ञापन देने के बाद भी उनके पट्टे की मांग पूरी नहीं हुई, तब इन समाज के सामाजिक बन्धु द्वारा अपनी पट्टे की मांग की लड़ाई को आगे जारी रखते हुए , अब गुजरी स्थित लगभग 200 से अधिक दुकानों पर पोस्टर चस्पा कर अपने पट्टे की मांग को लेकर विरोध दर्ज किया जा रहा है , जिसमें 6 मार्च को देर शाम लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के बैनर गुजरी बाजार की दुकानों पर लगाए गए ,
जब से पाकिस्तान का विभाजन हुआ है तब से वह पट्टे की मांग कर रहे है – विशाल नवानी

बैनर लगा रहे विशाल नवानी बताते हैं कि वह गुजरी चौक में अपना व्यापार करते हैं उन्होंने बताया कि आज जो गुजरी चौक की दुकानों में जो पोस्टर चुनाव को लेकर बहिष्कार के लग रहे हैं, उसके पीछे शासन को जगाना ही उनका मकसद है, ताकि शासन जग जाए और उन्हें उनके दुकानों के पट्टे जारी करें, क्योंकि शासन प्रशासन अभी सोया हुआ है जिस कारण से उन्हें पट्टे जारी नहीं कर रहा है, वह बताते हैं कि जब से पाकिस्तान का विभाजन हुआ है तब से वह पट्टे की मांग को लेकर आवेदन निवेदन कर रहे हैं जबकि कुछ लोग तो वर्षों से व्यापार कर रहे हैं लेकिन उनके दुकानों के पट्टे उन्हें जारी नहीं किए गए हैं , उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कहा गया था कि जल्द ही लंबे समय से काम कर रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा, किंतु नगर पालिका द्वारा आज तक उन्हें पट्टे जारी नहीं किया गया है उन्हें कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा कहा गया था कि वह नगर पालिका से एनओसी लेकर आए तब वह पट्टे जारी कर देंगे , किंतु नगर पालिका के द्वारा एनओसी जारी नहीं की गई जिस कारण से उन्हें पट्टे जारी नहीं हुए हैं

हमारे दादा से पिताजी तक पट्टे की मांग कर रहे हैं जिनका स्वर्गवास होकर वह चले गए – रवि आहूजा

रवि आहूजा बताते हैं कि उन्हें अपनी दुकान के पट्टे चाहिए जिन्हें लगभग 50 वर्षों से आज तक पट्टे नहीं दिया गया, वह अब आगामी रणनीति बनाते हुए लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, जिससे कि वह अपने इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन को जगाने का काम कर रहे हैं, ताकि प्रशासन उन्हें उनके दुकानों के पट्टे जारी कर सके, वही नगर पालिका के द्वारा कहा जाता है कि नजूल की भूमि है वह कुछ नहीं कर सकते तो वही नजूल विभाग कहता है कि नगर पालिका पट्टे जारी करेगा, उन्होंने बताया कि वर्षों से उनके दादा से पिताजी तक पट्टे की मांग कर रहे हैं और वह भी स्वर्गवास होकर चले गए और आज वह भी पट्टे की मांग कर रहे हैं वह चाहते हैं कि उनकी मांग शीघ्र पूरी हो और उन्होंने यह भी बताया कि यह मांग सिर्फ अकेली गुजरी बाजार की नहीं है बल्कि यह मांग पुर जिला मुख्यालय की है, जहां सभी लोग चाह रहे हैं कि उन्हें उनके दुकानों के पट्टे जारी हो और यह मुहिम पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा चलाई जा रही है ,जिसमें अन्य समाजों का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि वह लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर लगाकर सभी दुकानदरों से अपील कर रहे हैं कि वह चुनाव का बहिष्कार करें और वह लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे और उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ लोकसभा चुनाव ही नहीं बल्कि आगामी नगर पालिका चुनाव एवं विधानसभा चुनाव जो भी चुनाव आयेगा वह सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे ,उन्होंने बताया की जब भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ था तब से वह यहां पर आए हुए हैं और वह आज तक पट्टे की मांग कर रहे हैं किंतु उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here