एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की ओर से इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 जून के बीच पटियाला में आयोजित की जाएगी। टोक्यो ओलिंपिक से पहले एशियन मेडलिस्ट दुत्ती चंद और जूनियर वर्ल्ड मेडलिस्ट हिमा दास सहित भारतीय एथलीटों के पास ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का अंतिम मौका होगा।
दुत्ती चंद 2018 एशियन गेम्स में 100 और 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं, जबकि हिमा दास ने साल 2018 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एथलीटों को 10 से 18 जून के बीच AFI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
दो ग्राउंड पर कराए जाएंगे इवेंट
AFI के अध्यक्ष आदिले जे सुमरिवाला ने कहा- कोरोना की वजह से चैंपियनशिप का आयोजन पटियाला में दो ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। नेताजी सुभाष नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में 24 इवेंट कराए जाएंगे, जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर 19 इवेंट कराए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था स्वयं करना है।
श्रीलंका और कजाखिस्तान सहित कई देशों के एथलीट भी लेंगे भाग
सुमरिवाला ने बताया कि इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश, चाइनीज ताइपे, और कजाखिस्तान के एथलीटों को भी बुलाया गया है, ताकि एथलीटों को बेहतर प्रतियोगिता मिल सके। वहीं इन देशों के एथलीटों को भी ओलिंपिक क्वॉलिफाई करने का मौका मिल सके।
14 एथलीट कर चुके हैं क्वॉलिफाई
अब तक जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 14 एथलीट टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। नीरज के अलावा शिवपाल सिंह ने भी जेवलिन में क्वॉलिफाई किया है। इनके अलावा 20 किलो मीटर वॉक रेस में कोलोथम थोडी इरफान, भावना जाट, संदीप कुमार, प्रियंका गोस्वामी और राहुल कुमार भी टिकट कटा चुके हैं। वहीं 4 गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मय, कृष्णा मैथ्यू और नूह निर्मल भी क्वॉलिफाई कर चुके हैं। इनके अलावा 3000 मीटर स्टेपल चेज में अविनाश सेबल और लाँग जंप में श्रीशंकर मुरली, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर भी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं।