दुबई एक्सपो में बोले पीएम मोदी, ‘भारत आज अवसरों की भूमि है, लर्निंग, इनोवेशन और इनवेस्टमेंट के लिए पूरी तरह से खुला है’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (एकअक्टूबर) दुबई एक्सपो 2020 में इंडिया पैवेलियन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारत आज दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक है, सीखने, नवोन्मोष और निवेश के लिए पूरी तरह से खुला है। भारत आज अवसरों की भूमि है, चाहे वह कला हो या वाणिज्य, उद्योग या शिक्षा। उन्होंने कहा कि  भारत में खोज करने, भागीदार बनाने, प्रगति करने का अवसर है। भारत प्रतिभा के मामले में धनी है, हमारी आर्थिक वृद्धि को पुराने उद्योगों और स्टार्टअप के संयुक्त मेल से गति मिल रही है। 

पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपो 2020 की मेन थीम कनेक्टिंग माइंड्स, क्रिएटिंग द फ्यूचर है। इसकी भावना भारत के प्रयासों में भी दिखाई देती है क्योंकि हम एक नया भारत बनाने के लिए आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, हम सभी को भारतीय पवेलियन का दौरा करने और न्यू इंडिया में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here