ऑल इंडिया देवधर क्रिकेट टूर्नामेंट २०२४ का समापन सोमवार को किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, प्रमुख अतिथि रामकिशोर कावरे पूर्व मंत्री, लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र फ ौजदार, लोकसभा विस्तारक दीपक कामडे, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पूर्व मंत्री,विशेष अतिथि डी एस रणदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट,पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल,भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पटले,नपा अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे, जं.प. अध्यक्ष श्रीमती माया उइके, पुर्व जं.प. अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा बिसेन, अतुल वैध बालाघाट, संदीप शर्मा ,रीना कासल समाजसेवी, किरण शर्मा की मौजूदगी में किया गया।
एम एच जबलपुर एवं करीम स्पोर्ट नागपुर के बीच खेला गया फायनल मैंच
पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएच जबलपुर ने बनायेे २१६ रन,टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एम एच जबलपुर की टीम ने निर्धारित २० ओवर में १० विकेट पर २१६ रनों का विशाल स्कोर खडा किया गया। जबलपुर की ओर से अर्पित गौर एवं अभिषेक पाठक ने पारी की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए ३५ रनों जोड़े । जिसमें अभिषेक पाठक अपने व्यक्तिगत २४ रनों के स्कोर में ९ गेद खेलतेे हुए ३ चौके २ छक्के लगाकर बोल्ड हो गयें । वहीं उसके बाद क्रिज पर नयन चौहान ने अर्पित के साथ मिलकर टीम का स्कोर ११३ रनों तक पहुंचाया ,दूसरा विकेट अर्पित के रूप में गिरा जिन्होने ३६ गेंदो पर ६ चौके ४ छक्के लगाकर ६० रनों का महत्वपूर्ण योगदान किया । एम एच जबलपुर के अन्य बल्लेबाजों में नयन चौहान ३० गेंद में ४९ रन, मंगेश यादव ३२ रन, वंदित जोशी १९, हिमांशुु १८, अक्षय ०, कमल त्रिपाठी १, अक्षय सिंग ४ एवं आदित्य मिश्रा नाबाद ० के योगदान के साथ निर्धारित २० ओवर में १० विकेट खोकर टीम का स्कोर २१६ तक पहुंचाया ।
करीम स्पोर्ट नागपुर ने की गेंदबाजी
करीम स्पोर्ट नागपुर के द्वारा गेंदबाजों के लिए आज का दिन निराशाजनक रहा । एम एच जबलपुर के बल्लेबाजों ने लगभग सभी गेंदबाजों की जकमर धुनाई की । जिसमें एक मात्र गेंदबाज टीम के कप्तान करीम सफ ल गेंदबाज रहे । जिन्होने ४ ओवर में २१ रन देकर ४ महत्वपूर्ण विकेट लिया । जिनमें मनीष पटेल, रोहित तलरेजा, रॉबिन, आशुतोष सिंग ने १-१ विकेट हासिल किया ।
१४७ रनों में सिमट कर रह गई करीम स्पोर्ट नागपुर की टीम
जीत के लिए २१७ रनों के विशाल स्कोर का पीछे करने उतरी करीम नागपुर की शुरूआत अच्छी नही रही और पारी के ओपनर बल्लेबाज रॉबिन और वैभव जल्द ही आउट होकर पेवेलियन लोट गयें । तब पारी का स्कोर २ ओवर में २८ रन था । जिसके बाद रोहित ,तलरेजा को छोडकर जिन्होने २३ गेंद पर ४ चौके १ छक्के की मदद से ३० रना बनाया। वहीं अन्य बल्लेबाज वैभव १५, राबिन ८, आर्यन ०, वैभव चंद्रकार १३, पवन ५, तौसीफ अहमद ५, मोहम्मद करीम १२, मनीष ६, आशुतोष १७,देवाशीष ने १६ रन बनाकर समपर्ण कर दिया । करीम नागपुर की पूरी टीम निर्धारित २० ओवर में १४७ रनों मे सिमट गई । और एम एच जबलपुर ने यह खिताबी मुकाबला ६९ रनों से जीत लिया।
एम एच जबलपुर की गेंदबाजी
एम एच जबलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन निर्वानी ४ ओवर १२ रन २ विकेट, अक्षय सिंग २ ओवर में २१ रन २ विकेट, मंगेश यादव ४ ओवर में २४ रन २ विकेट, हिमांशु सिंन्दे ४ ओवर में २७ रन २ विकेट लेकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया ।
मेन आफ द मैच
एम एच जबलपुर के आल राउण्डर खिलाडी मंगेश यादव को ३२ रनों एवं २ विकेट के लिए मेन आफ द मैच चुना गया।
विजेता और उपविजेता को व्यक्तिगत पुरूस्कार भी दिये गये
मैंच में पुरस्कारो की श्रंखला में विजेता टीम जबलपुर को १ लाख ५० हजार रूपये की राशि व चमचमाती ट्राफ ी प्रदान की गयी। इसी प्रकार उपविजेता टीम नागपुर को १ लाख रूपये व ट्राफ ी प्रदान की गयी। इसके अलावा बेस्ट फि ल्डर का पुरस्कार कुलदीप पटले देवधर वारासिवनी, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार पवन निरवानी जबलपूर, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार नयन चौहान जबलपूर, मैन आफ द फ ायनल का पुरस्कार मंगेश यादव, मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मंगेश यादव जबलपूर, विशिष्ट दर्शक का पुरस्कार भुवन शर्मा, रिषभ त्रिपाठी को प्रदान किया गया।
सफ ल आयोजन में इनका रहा योगदान
कॉमेंटेटर सानू सिघई, आधार मोदी, सुनील पिपरेवाल, विनायक मार्को ,स्कोरर विनित कटरे, योगेश्वर वरकड़े, सूरज बाडेंबुचे, मीडिया प्रभारी कैलाश कसार, अंपायर भुवन शर्मा, ऋ षभ त्रिपाठी भोपाल ने भूमिका निभाई । जबकी आयोजन समिति की ओर से महेंद्र मिश्रा अध्यक्ष, संतोष आड़े, सचिव, तरुण मोहरकर, मिथुन मिश्रा उपाध्यक्ष, राजा चौरसिया, रोहित चौहान सहसचिव, प्रबल जायसवाल कोषाध्यक्ष,अरविंद शुक्ला, राजेश परयानी, रत्नेश मिश्रा, दीपक आड़े, गुड्डू राहगंडाले, धनेन्द्र सोनेकर, संयोजक व समाजसेवी संजयसिंह कछवाहा का सहयोग रहा ।
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
नगर के इंडोर स्टेडियम में पूर्व मंत्रीभ् प्रदीप जायसवाल के जन्म दिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हड्डी ,कान ,नाक, गला एवं नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा क्षेत्र के लोगों की जांच की गई। जहां पर २३१ लोगों ने उपस्थित होकर शिविर में अपना पंजीयन कराकर डॉक्टर से उपचार कराया वहीं १५ लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। इसमें ६५ लोगों का चयन आंख में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया जिन्हें संबंधित संस्था के द्वारा जबलपुर ले जाया जाएगा। यह शिविर सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक चला जिसमें नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
प्रदीप जायसवाल का जगह जगह केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह से ही उनके निवास पर क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। जिन्होंने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ केक भी कटवाया गया। इसी के साथ नगर के विभिन्न स्थान जैसे भाजपा कार्यालय, बस स्टैंड ,देवधर मैदान में लोगों के द्वारा पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के हस्ते केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। यह शुभकामनाएं देने का सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा।
वारासिवनी में खेल को देखकर लगता है कि क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है-ढालसिंह बिसेन
सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन सांसद ने कहा की आज जन्मदिवस पर सबसे पहले वे पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल को बधाई देते है। यह आयोजन पिछले ३० साल से करते हुये नयी नयी उचांईयो को प्राप्त करने के लिये प्रदीप जायसवाल और उनकी पुरी टीम को बधाई प्रेषित करते है। हमारी केन्द्र सरकार भी खेलो को प्रोत्साहन करने के लिये नयी नयी योजनायें चला रही है। आज वारासिवनी में खेल के स्तर को देखकर प्रतित हुआ की क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है।
सफल आयोजन के लिये सभी धन्यवाद के प्रात्र है- गौरीशंकर बिसेन
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा की आज मैदान में नारी शक्ति भी दर्शक के रूप में अधिक संख्या में नजर आ रही है। यह सकरात्मक संकेत है कि आज यहा पुरी भाजपा यहां पर नजर आ रही है। आज फ ाईनल मैंच को देखने के बाद अब ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नही है। पुरा सफ ल आयोजन पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल और उनकी पुरी टीम की मेहनत को स्वंय बयान कर रहा है। वें प्रदीप जायसवाल को जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हुये खेल को प्रोत्साहन देने की सोच को साधूवाद भी देते है।
हमने खेल के माध्यम से क्षेत्र में सकरात्मक सोच बनाने का कार्य किया-प्रदीप जायसवाल
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा की हमने खेल के माध्यम से पूरे क्षेत्र में सकरात्मक सोच बनाने की दिशा में सदैव कार्य किया है। हम देवधर के सफ र को पिछले ३० साल से सफ लता के सोपान में आगे बढा रहे है। एक समय था जब हम स्वंय मैदान में सफ ाई तक करते थे। हमे खुशी है कि आज देश के प्रसिद्व खिलाडी इस मैदान में अपनी खेल प्रतिभा का परिचय करा रहे है। जिससे नयी पीढि को खेल को सीखने का अवसर भी मिलता है। इस मेगा आयोजन को सफ ल बनाने वाले कामेंटेंटर, स्कोरर, नपा के कर्मचारीगण, पत्रकारगण सहित सभी दर्शको का वे सहयोग करने के लिये आभार भी व्यक्त करते है।









































