देसी शराब दुकान बंद कराने को लेकर सड़क पर उतरी कोसमी की महिलाएं, शराब के गिनाए दुष्परिणाम !

0

नगर मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत कोसमी में उस वक्त हंगामा मच गया जब ग्रामीण महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आई।

इस दौरान करीब 1 सैकड़ा से अधिक महिलाओ ने नारेबाजी करते हुए कोसमी वार्ड नंबर 10, बंदर झिरिया परिसर स्थित देसी शराब की दुकान में पहुंची, जहां उन्होंने शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की।

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के हंगामे को देखते हुए देसी शराब दुकान कर्मचारियों ने तुरंत दुकान बंद कर दुकान में ताला लगा दिया। उधर मामले की सूचना मिलते ही नवेगांव पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुँची जहा उन्होंने हंगामे को शांत कराया  शराब दुकान बंद कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों और महिलाओं का आरोप है कि शासन ने नियम विरुद्ध वार्ड नंबर 10 में शराब की दुकान खोली है जहां गांव में शराब दुकान होने से युवा नशे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने न केवल देशी शराब दुकान बल्कि गली मोहल्लों में बिक रही अवैध शराब को भी बंद कराए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here