वारासिवनी पुलिस के द्वारा किसानों को नकली खाद नकली बीज और नकली दवा के माध्यम से ठगने वाले और पूरे प्रकरण के सरगना अजय कटरे सहित तीन लोगों को 19 जुलाई को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने एक आरोपी को जेल भेज दिया तो वही दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए दिया है। जिसमें वारासिवनी पुलिस के द्वारा मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पतासाजी की जा रही है। यह मामला उस समय जिले में सामने आया जब कृषि विभाग के द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर खाद भंडारण केदो की जांच किया। जिसमें बड़ी मात्रा में अमानक खाद एवं इफको ब्रांड की खाली बोरियां जप्त की गई है। मामले में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है।
नकली खाद का मास्टरमाइंड है अजय कटरे
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों वारासिवनी क्षेत्र में दो स्थानों पर कृषि विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जिले में नकली खाद निर्माण के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया गया। जिसमें शासन के इफको ब्रांड के डीएपी की जाली खाली बोरियों में अमानक स्टार का खाद भरकर डीएपी की बोरियां बनाकर बाजार में धड़ल्ले से बचने का कार्य किया जा रहा था। जिसके माध्यम से किसानों को छलने और लूटने का कार्य चल रहा था जिसमें पहले दिन कोसते में कम स्टॉक और दूसरे दिन एग्री जोन कृषि केंद्र व उसके गोदाम में भारी भरकम स्टाफ कृषि विभाग के द्वारा जप्त किया गया। जिसमें आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर दुकान गोदाम को सील कर जिला प्रशासन को प्रकरण दिया गया। जिसमें जिला प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस थाना वारासिवनी के द्वारा भारतीय न्याय संहिता आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। जिसमें घटना के बाद से अजय कटरे और पौरुष भगत फरार चल रहे थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा और जानकारियां दी गई जिस पर पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए जिला सिवनी से मोहम्मद जमील अंसारी को गिरफ्तार किया गया वहीं कुछ लोग फरार हो गये। पुलिस के द्वारा मामले में गिरफ्तार अजय कटरे पिता गोमाजी कटरे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नरोडी थाना वारासिवनी, पौरुष भगत पिता विजय भगत उम्र 27 वर्ष निवासी खरखडी थाना खैरलांजी मो. जमील अंसारी पिता मो. खालिक अंसारी उम्र 35 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना कोतवाली जिला सिवनी को वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसमें न्यायालय के द्वारा पौरुष भगत को जेल भेज दिया गया वहीं अजय कटरे और मोहम्मद जमील अंसारी को पुलिस रिमांड पर दे दिया गया हैं। जिसमें पुलिस के द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बड़ सकते है आरोपी
गैरतलब है कि एग्रीजोन कृषि केंद्र संचालक अजय कटरे के द्वारा अपने व्यापार को लगातार आसपास के जिलों में फैला दिया गया था और विभिन्न स्थानों पर नकली डीएपी तैयार करने का कार्य धड़ल्ले से करवाया जा रहा था। ऐसे में 18 जुलाई को उसकी गिरफ्तारी के बाद लगातार पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है और इसी पूछताछ की बदौलत पुलिस जिला सिवनी तक पहुंची है। जहां से एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है इसमें सूत्रों की माने तो कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं ऐसे में यह एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला बनने जा रहा है। पुलिस के द्वारा लगातार मामले में संलिप्त लोगों की पतासाजी की जा रही है और निश्चित यह एक लंबी चैन मानी जा रही है जिसमें आरोपी बढ़ाने की संभावना दिख रही है।