नगर के दो परीक्षा केन्द्र में कक्षा १० वीं के ५११ विद्यार्थियों ने गणित विषय का किया पर्चा हल

0

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार गत ५ फरवरी से कक्षा १० वीं एवं ६ फरवरी से कक्षा १२ वीं की बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है। लालबर्रा विकासखण्ड में बनाये गये १३ परीक्षा केन्द्रों में वार्षिक परीक्षा जारी है और १३ फरवरी को कक्षा १० वीं के विद्यार्थियों ने गणित विषय का प्रश्नपत्र हल किये। नगर मुख्यालय के दो परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा में ३३४ एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोली में १७७ विद्यार्थियों ने प्रात: ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक गणित विषय का प्रश्नपत्र शांतिपूर्वक तरीके के हल किये, किसी प्रकार का नकल प्रकरण नही बना है और उत्कृष्ट विद्यालय में ५ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों केन्द्रों में ५११ विद्यार्थियों ने गणित विषय का पर्चा हल किया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार गत ५ फरवरी से कक्षा १० वीं, १२ वीं बोर्ड परीक्षा जारी है और परीक्षा केन्द्रों का उडऩदस्ता टीम के द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है जिसके चलते अब तक किसी भी केन्द्र में नकल प्रकरण नही बन पाया है। चर्चा में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोली केन्द्राध्यक्ष आरके मेश्राम ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशानुसार गत ५ फरवरी से कक्षा १० वीं एवं ६ फरवरी से कक्षा १२ वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है और १३ फरवरी को कक्षा १० वीं के १७७ विद्यार्थियों ने गणित विषय का प्रश्नपत्र शांतिपूर्वक तरीके हल किये एवं किसी प्रकार का नकल प्रकरण नही बना है। साथ ही यह भी बताया कि कक्षा १० वीं की परीक्षा २८ फरवरी को एवं कक्षा १२ वीं की परीक्षा ४ मार्च को संपन्न होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here