कल तक जो लोग, बूढ़ी तालाब से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध कर रहे थे। अब उनमें से ही कुछ लोग प्रशासनिक दबाव के आगे झुकते नजर आ रहे हैं। जिन्होंने नगरपालिका में अपना आवेदन प्रस्तुत कर उनका विस्थापन गौरी शंकर नगर में किए जाने की बात कहते हुए तालाब में किए गए उनके अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्यवाही किए करने की सहमति दे दी है।
नगर पालिका के सीएमओ सतीश मटसेनिया जानकारी दी की तालाब के भीतर निवास करने वाले 16 कब्जा धारकों में से 9 कब्जा धारको ने कब्ज़ा हटाए जाने के पत्र पर अनुमति दे दी है। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी दिनों में जल्द ही कब्जा हटा दिया जाएगा। कब्जा धारियों द्वारा गौरी शंकर नगर में मकान बनाए जाने के लिए स्वीकृति दे दी गई है।
दूसरी ओर अतिक्रमण हटाने के विरोध में आंदोलन कर रही मनोरमा नागेश्वर ने बताया कि जिन लोगों ने अतिक्रमण हटाए जाने की अनुमति पत्र दिया है उन पर बहुत अधिक दबाव बनाया गया।










































