नगर पालिका परिषद वारासिवनी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा 4 जनवरी को नपा सीएमओ कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व वसूली के विषय पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के द्वारा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा गया कि राजस्व वसूली के संबंध में हमने यह प्रेसवार्ता आयोजित करी है। नगर पालिका वारासिवनी में हमने टारगेट निर्धारित किया है जिसके तहत 144 लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं उनसे 27 लाख रुपए की वसूली करना है। इन्हें संदेश है कि निकाय ने पर्याप्त समय आपको देकर नोटिस दिया है यह अंतिम अवसर था इसके संबंधितों को 3 जनवरी को नोटिस जारी किए गए हैं तो इसके बाद वह नगर पालिका में अपने बकाया संपत्ति कार्य एवं अन्य करो का भुगतान करें। वरना नगर पालिका आपके नल जल योजना के कनेक्शन को विच्छेद करने की कार्यवाही करेगी तत्पश्चात कुर्की कर निकाय के माध्यम से आपको उपलब्ध हो रही समस्त सुविधाओ से वंचित किया जाएगा। यह अंतिम आग्रह है कि आप स्वयं के विवेक से बकाया संपत्ति कर नगर पालिका में जमा करें अभी बीते दिनों में 13 से 14 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है। इसमें टीन शेड जिनके द्वारा रोड तक निकले गये हैं उन्हें अभी नोटिस जारी कर समय दिया गया है इसके बाद दूसरा नोटिस भी जारी करेंगे जिसमें समय देकर निकाय के द्वारा फिर हटाने की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही हमारे द्वारा नियम अनुसार की जा रही है जिसमें पहले नोटिस 15 दिवस दूसरा नोटिस 10 दिन और अंतिम नोटिस तीन दिन पहले दिया जाएगा फिर भी नहीं हटाए जाने पर स्वयं नगर पालिका कार्यवाही करेगी पीडब्ल्यूडी की रोड है उनसे एस्टीमेट लेकर कार्यवाही होगी। जिन्होंने नई दुकान बनाई है उनकी दुकान का पुनः नाप किया जाएगा मौका जांच के बाद उनका टैक्स निर्धारण करेंगे इस दौरान मार्ग पर कुछ आवासीय के साथ व्यवसाय प्रतिष्ठा भी है तो उसमें आवासीय स्थान का अलग व्यावसायिक स्थान का अलग संपत्ति कर लगेगा। हमने 35 से 40 लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी। इसमें एक प्रकरण आ रहा है कि लोगों के द्वारा किराए पर दुकान दी जा रही है तो हमने स्वयं के व्यवसाय के लिए लीज पर दुकान दी है परंतु वह किराए पर दुकान दे रहे हैं तो इस पर कार्यवाही की जाएगी नजूल नियम देखकर नोटिस जारी कर अल्टीमेट दिया जाएगा और फिर भी वह नहीं सुधारते हैं तो लीज निरस्त कर पुनः ऑक्सन करेंगे। नामांतरण का अभी कार्य बंद है जब से मेरे द्वारा कार्यभार लिया गया है उसमें भी नियम देखकर कार्य होगा। इस अवसर पर उपयंत्री सुमित मोटवानी मौजूद रहे।










































