नपा का एक वार्ड ऐसा भी,,,,,,,? जहां सड़क तो बनी लेकिन नाली नहीं

0

एक ओर नगरी प्रशासन द्वारा संपूर्ण नगर के विकास किए जाने का दावा किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जो अब विकास से कोसों दूर है। जहां उच्च स्तरीय सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित व्यवस्थाएं और सुविधाएं तो दूर की बात, वहा अब तक नगर पालिका द्वारा पक्की नालियों तक का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। जिसके चलते स्थानीय वार्डवासी काफी नाराज हैं। बगैर नाली वाले वार्ड का यह मामला नगर के वार्ड नंबर 4 देवटोला का है। जहां सड़क तो बना दी गई है लेकिन पानी निकासी के लिए अब तक पूरे वार्ड में पक्की नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है। जहां नगर का यह वार्ड महज एक नाली के भरोसे है।जो वर्तमान समय में पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है। जहां पक्की नालियों की व्यवस्था ना होने के चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों से बहता नजर आता है तो वही नाली ना होने के चलते पानी जहां-तहां बहता रहता है। इसके अलावा बरसात के दिनों में वार्ड में जलजमाव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जहां के वार्ड वासियों ने पूरे वार्ड में जहां-तहां पक्की नाली का निर्माण किए जाने की मांग की है।

नगर के वार्ड नंबर 4 देव टोला में हालात कुछ इस तरह दयनीय हो चुके हैं कि वार्ड में जहां-तहां नालियों का निर्माण कराना तो दूर की बात, नपा प्रशासन द्वारा जर्जर हो चुकी एक मात्र नाली की भी अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है और ना ही देवटोला स्थित इस नाली की साफ सफाई की जा रही है ।जिसके चलते वार्ड में जगह-जगह गंदगी भरी नजर आ रही है। जिस पर नाराजगी जताते हुए स्थानीय वार्ड वासियों ने वार्ड की समस्त गलियों में पक्की नालियों का निर्माण कर, पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।

वही इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 4 देवटोला पार्षद विनोद कुमार बसेने ने बताया कि वार्ड में 800,800 सौ मीटर नालियों के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर नगरपलिका में दिया गया है जहां से जल्द टेंडर जारी कर वार्ड में जगह जगह पक्की नालियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here