दीपावली त्यौहार के आने के चलते लोगों के द्वारा घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है वही नगर के वार्ड नंबर एक बूढ़ी में नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली के चलते वार्ड वासियों को नालियों का मलबा अपने हाथों से निकालना पड़ रहा है।
जिसके कारण वार्ड वासियों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है।
वार्ड वासियों का कहना है कि नगरपालिका को हर प्रकार के टैक्स उनके द्वारा दिया जाता है लेकिन स्वच्छता को लेकर वार्डों में किसी तरह की साफ सफाई नहीं की गई है वही महीनों से नालियों में गंदा पानी जमा हुआ है जिसके कारण बीमारियां फैलने की संभावना रहती है लेकिन इन सभी समस्याओं से नगर पालिका को कोई सरोकार नहीं है उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी यदि वार्ड में पहुंच जाए तो केवल नाली सफाई के नाम पर थूक पॉलिश लगाने का काम करते हैं वहीं सूअरों के कारण भी बड़वासी काफी परेशान है जिसको लेकर कई बार नगर पालिका को मौखिक और लिखित जानकारी दी गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।










































