नवनिर्वाचित सरपंच को नही दिया जा रहा पंचायत का सम्पूर्ण प्रभार

0

वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत मेंड़की के सचिव व रोजगार सहायक द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सावित्री कुंजाम को पंचायत का प्रभार सहित केश मेमो व अन्य शासकीय दस्तावेज नही दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसकों लेकर ग्रामीणों ने २९ सितंबर को जिलाधीश गिरिश मिश्रा को एक ज्ञापन भी सौंपा है और उनसे हस्तक्षेप करते हुये समस्त जानकारी उपलब्ध कराये जाने व बीते वर्षों में हुये कार्यों की  जॉच कराये जाने की मांग की है।

इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये सरपंच श्रीमती सावित्री कुंजाम ने बताया कि उन्हे न तो अभी तक पंचायत के सम्पूर्ण दस्तावेज का चार्ज नही मिला है। सचिव व रोजगार सहायक द्वारा जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने की बात कहीं जाती है तो वे लोग टाल मटोल करते है। जिससे पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है। श्रीमती कुंजाम ने बताया की इन्ही सभी बातों को लेकर २९ सितंबर को उनके द्वारा जिलाधीश को ११ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसमें उन्होने वर्ष २०२१-२२ में कार्य के संबंध में जो जानकारी मांगी जा रही है उसकी जानकारी अभी तक उपलब्ध नही कराई है। इसी तरह पूर्व सरपंच द्वारा जो कार्य पक्की नाली का १५ वे वित्त से स्वीकृत कराया गया था उसकी राशि का आहरण भी कर लिया गया है। यह कार्य सोसायटी से मोहन लिल्हारे के निवास स्थान तक होना था लेकिन इस राशि का आहरण कर लिया गया है मगर कार्य अभी तक नही हुआ है।

इसी तरह पंच श्रीमती पायल सोहनलाल बिसेन ने पद्मेश को बताया की ग्राम पंचायत मेंड़की की संपत्ति का हिसाब देने में सचिव व रोजगार सहायक आनाकानी कर रहे है। जिससे पूरे विकास कार्य ठप्प पड़े हुये है। हम लोग को किसी प्रकार के दस्तावेेज तक इनके द्वारा नही दिये जा रहे है। जिससे ग्राम की जनता में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत मेंड़की के पूर्व सरपंच व सचिव, रोजगार सहायक से किसी भी कार्य के संबंध में जानकारी मांगी जाती है तो टालमटोल किया जाता है जो अनुचित है। हम जिलाधीश से पंचायत का संपूर्ण प्रभार व समस्त दस्तावेज की जानकारी सचिव व रोजगार सहायक से उपलब्ध करवाये जाने की मांग करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here