नशे में धुत में पूर्व नपा कर्मचारी ने मचाया हंगामा !

0

मंगलवार को नगर पालिका परिषद में उस वक्त हंगामा मच गया जब नगर पालिका का एक पूर्व कर्मचारी शराब के नशे में धुत होकर नगर पालिका प्रवेश द्वार के बीचो बीच आकर लेट गया और पुनः नगर पालिका में नौकरी देने की मांग करने लगा।इस दौरान नगरपालिका पहुंचने वाले अधिकारी कर्मचारी व अन्य नागरिक उसे देख कर हैरान हो गए जहां कुछ कर्मचारियों ने उसे नगरपालिका गेट से हटाकर कई बार इधर-उधर किया लेकिन जिद पर अड़ा पूर्व नपा कर्मी पुनः गेट के बीचो-बीच आकर लेट गया काफी देर चले इस ड्रामे के बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय पहुंचे जिन्होंने स्वयं अन्य कर्मचारियों की मदद से उसे गेट के किनारे कर दिया लेकिन पूर्व कर्मचारी नहीं माना और वापस वही गेट के पास आकर लेट गया।
 नशे में धुत में हंगामा मचा रहे नगरपालिका के पूर्व कर्मचारी का नाम रोशन बाहेश्वर बताया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन तीन-चार वर्ष पूर्व नगरपालिका में वाहन चालक के पद पर कार्य करता था जिस पर वाहन की बैटरी चुराने सहित तत्कालीन स्वास्थ्य प्रभारी मयूर वहाने के साथ विवाद करने और फर्जी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराने सहित अन्य आरोप लगे थे। जिस पर उसे कार्य से निकाल दिया गया था तब से लेकर अब तक वह बेरोजगार घूम रहा है कई बार आवेदन निवेदन के बाद भी नगर पालिका में उसे दोबारा काम नहीं दिया गया जिससे आहत होकर पूर्व कर्मचारी ने नौकरी के लिए नया ड्रामा किया जिसे देख हर कोई हैरान हो गया।

ऐसी हरकत करने वाले को कोई नौकरी नहीं देगा-मटसेनिया
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि एक नागरिक शराब का सेवन कर नगर पालिका मुख्य द्वार के बीचो-बीच लेट गया है।हमने अपने कर्मचारियों को भेजकर उसका इलाज कराकर उसे घर भेज ने कहा है वह होश में नहीं है।हमे नहीं पता वह कौन व्यक्ति है जो ऐसी हरकत करने वाला कोई असामाजिक तत्व होगा। इस तरह किसी को नौकरी नहीं मिलती। यहां आकर आवेदन देना पड़ता है ।लेकिन यह जो हरकत कर रहा है उसे देखकर नहीं लगता कि उसे कोई नौकरी देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here